अमरावती

खटिक समाज परिवर्तन संगठन ने मधुबन वृद्धाश्रम में रक्षाबंधन

अमरावती/दि.1-रक्षा बंधन के अवसर पर खटिक समाज परिवर्तन संगठन द्वारा 27 अगस्त को स्थानीय विठ्ठल रुख्मिणी मंदिर,जेवडनगर में राखी बनाने की कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में समाज और क्षेत्र की माताओं,बहनों और स्कूली छात्रों ने भाग लिया,पहले पांच राखी निर्माताओं का चयन किया गया. जिसमें शोभा और ललिता पारडे प्रथम, राणी धर्माले द्वितीय,प्राची नेहर तृतीय, सिद्धि घनघोरकर चतुर्थ और वैष्णवी धर्माले पांचवा स्थान प्राप्त किया. इसके पश्चात एक सामाजिक प्रतिबद्धता के रूप में, संगठन ने कोंडेश्वर रोड बडनेरा स्थित मधुबन वृद्धाश्रम में जाकर 30 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन वृद्धाश्रम की बहनों द्वारा वृद्धाश्रम के पुरुष मण्डली एवं पदाधिकारियों के हाथ मे ंराखी बांधी. इस समय संगठन के अध्यक्ष नंदू हरणे,सचिव मोहन नेहर,कोषाध्यक्ष रामेश्वर माहुरकर, सलाहकार माणिक नेहर, प्रसिद्धी प्रमुख सतीश माहुरे, सदस्य सुरेश माहुरे, सदस्य एवं जीतू घनघोरकर,पवन सदाफले उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button