अमरावतीमहाराष्ट्र

खटिक समाज परिवर्तन संगठन को मिली सरकारी जगह

विधायक राणा के हाथों फलक का अनावरण

* सभागृह के लिए 50 लाख रुपए देने की घोषणा
अमरावती/दि.4-खटीक समाज के लिए व्यायाम शाला, वाचनालय, सभागृह आदि सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए खटिक समाज परिवर्तन संगठन को जुना बायपास बडनेरा रोड स्थित लाली लॉन के सामने की 30 हजार स्क्वेअर फीट की सरकारी जगह दी गई. इस जगह पर फलक का अनावरण विधायक रवि राणा के हाथों किया गया. भूमिपूजन और फलक अनावरण समारोह शनिवार, 2 मार्च को निर्धारित स्थान पर समस्त हिंदू खटीक समाज बंधुओं की उपस्थिति में आयोजित किया गया था.
इस स्थल का भूमिपूजन एवं फलक का अनावरण प्रमुख अतिथि रवि राणा एवं संस्था के अध्यक्ष नंदकिशोर हरणे द्वारा किया गया. तत्पश्चात विधायक रवि राणा,ज्योति विल्हेकर महिला प्रकोष्ठ पुलिस अधिकारी,अरुण धर्माले राष्ट्रवादी काँग्रेस, और सभी नवनियुक्त अध्यक्षों का अभिनंदन किया गया.कार्यक्रम का संचालन सचिव मोहन नेहर ने किया. विधायक राणा ने उक्त स्थान पर समाज के लिए एक विशाल समाज भवन के निर्माण के लिए वित्तीय प्रावधान किया जाएगा. तथा सभागृह के लिए उन्होंने कुल 50 लाख देने की घोषणा की. अध्यक्षीय भाषण में नंदू हरणे ने समाज को विशाल स्थान और निर्माण के लिए धन उपलब्ध कराने के लिए आभार व्यक्त किया. इस समय संगठन के कार्याध्यक्ष विठ्ठलराव कठाले, कोषाध्यक्ष रामेश्वर माहुरकर, उपाध्यक्ष प्रमोद हरणे, गजानन कंटाले, सहसचिव सतिश माहुरे,विजय हरणे,डॉ.श्रीकृष्ण कंटाले,सुरेश माहुरे,भास्कर माहुरकर,धनंजय माहुरकर, राजकुमार दुर्गे,माणिक नेहर,मनोहर पारवे,शालीकराम कंटाले,सुभाष लोणारे,जितू घनघोरकर,पवन सदाफले,सतीश हरणे,संतोष हरणे,गजानन लवटे,संजय कुर्हेकर,बबन विल्हेकर,प्रिया नेहर,पूनम माहुरे,नीता धनाडे,अरुणा माहुरे,अर्चना कंटाले,सोनल धनाडे,मनीषा माहुरे,साधना माहुरकर, वंदना हरणे,वंदना मंडवे, वंदना माहुरकर, ममता कंटाले पदाधिकारी व सभी जिले के पदाधिकारी व खटीक समाज के महिला व पुरुष उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button