अमरावतीमहाराष्ट्र

खाटूधाम पदयात्रा का श्री श्याम लखदातार परिवार ने किया स्वागत

अमरावती/दि.6-अकोला से खाटू धाम 1100 किलोमीटर की पदयात्रा 3 जनवरी को अकोला से निकली है. खाटू धाम के लिए भक्तों का श्री श्याम लखदातार परिवार ने खामगांव शहर में जाकर स्वागत किया. अकोला शहर के भजन प्रवाहक गोपाल शर्मा (हारे) के नेतृत्व में यह पदयात्रा निकली है. जो 45 दिन यात्रा कर खाटू धाम पहुंचेगी. पदयात्रा में कुल आठ लोग शामिल है. और एक श्याम बाबा का रथ सजाया हुआ है. श्री श्याम लखदातार परिवार के अध्यक्ष संजोग तावड़े और परिवार के कुछ सदस्यों ने खामगांव पहुंचकर पदयात्री श्याम भक्तों का स्वागत किया.

Back to top button