अमरावती

खवल्या बिल्ली की खाल का सौंदा २० लाख में

तीन आरोपी गिरफ्तार

  • मेलघाट वन अपराध शाखा टीम की कार्रवाई

अमरावती प्रतिनिधि/दि.३ – वन विभाग के शेड्युल्ड वन परिधि में घुमने वाली खवल्या बिल्ली(इंडियन पैंगोलिन) की १०० खाल खरीदने की डील २० लाख रुपए में की गई थी. मगर मेलघाट टायगर प्रोजेक्ट के अपराध शाखा विभाग की टीम ने तस्करों के किये कराए पर पानी फेर दिया. यह घटना मोताला वन परिक्षेत्र के मलकापुर में घटी. टीम ने जाल बिछाकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गौरव अरुण वानखडे(२०, जवदनखेडा, जिला बुलढाणा), सेतरसिंग फडा भांबर (४४, जामठी, मध्यप्रदेश) व कार्तिक भगवान हाडके (३०, सावजी फैल, मलकापुर) यह गिरफ्तार किये गए तीन आरोपियों के नाम है. तीनों आरोपियों को सहायक वन संरक्षक कैम्प बुलढाणा (प्रादेशिक) आर.आर.गायकवाड के कब्जे में सौंपा गया. टीम ने नॉयलान की थैली में रखी खोल जैसे दिखने वाली खवल्या बिल्ली की १०० खाल बरामद की है. कुछ दिन पहले गौरव नामक युवक ने यू ट्यूब पर उस बारे में जानकारी शेअर की थी. कुछ वीडियो व फोटो मुंबई के वन अपराध शाखा विभाग के अधिकारियों ने देखे. उन्होंने भी कुछ दिन प्रयास किये, उसके बाद इस मामले की तहकीकात मेलघाट टायगर प्रोजेक्ट वन अपराध शाखा विभाग को सौंपी गई. गौरव ने खवल्या बिल्ली की १०० खाल की कीमत २० लाख रुपए तय की थी.

Related Articles

Back to top button