अमरावती

खीरगव्हाण समशेरपुर का स्मार्ट गांव पुरस्कार के लिए चयन

मान्यवरों के हस्ते स्वीकार किया सरपंच घोगरे ने १० लाख का धनादेश

अंजनगांव सुर्जी प्रतिनिधि/दि.१९ – पंचायत समिति अंजनगांव सुर्जी द्वारा ग्रामस्तर पर विविध शासकीय योजना व्यवस्थीत चलाने अथवा ग्राम विकास कार्य सुव्यवस्थीत किए जाने पर पुरस्कार की घोषणा की गई थी. जिसमें अमरावती जिलापरिषद की ओर से २०१८-१९ अंतर्गत तहसील स्तर पर स्मार्ट ग्राम पुरस्कार के लिए अंजनगांव सुर्जी तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम खीरगव्हाण समशेरपुर का चयन किया गया. पुरस्कार के रुप में १० लाख रुपए रखे गए थे. जिसमें तहसील स्तर पर ग्रामपंचायत को १० लाख रुपयो का धनादेश दिया गया. यह धनादेश सरपंच पुरुषोत्तम घोगरे को विधायक बलवंत वानखडे, जिला परिषद उपाध्यक्ष विठ्ठल चव्हाण, स्वास्थ्य सभापति बालासाहब हिंगणीकर, समाजकल्याण सभापति दयाराम काले, पूर्व जिप अध्यक्ष नितिन गोडाणे, रोजगार सेवक अजय बाविसकर के हस्ते प्रदान किया गया. इससे पहले भी खीरगव्हाण ग्रामपंचायत को शासन द्वारा पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था.

Related Articles

Back to top button