9 दिनों बाद मिली खिचडी

बच्चों के साथ माता-पिता भी आनंदीत

अमरावती/ दि. 2- आंगनवाडी कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारियों का दर्जा मिले, मानधन में वृध्दि, मोबाइल में पोषण ट्रैकर एप मराठी में दे, इसी तरह अन्य मागों को लेकर आंगनवाडी सेविका व सहायक 20 फरवरी से हडताल पर थे. 28 फरवरी को मुख्यमंत्री ने मानधन वृध्दि हर माह देने का मान्य किया, इसके कारण आंगनवाडी कर्मचारी कृति समिति ने अपना आंदोलन पीछे लिया.
जिलेभर के 2446 आंगनवाडियां फिलहाल बंद है. 20 फरवरी से लाभार्थी रहने वाले 1 लाख 45 हजार 940 बच्चें रोजाना के ताजा आहार से वंचित थे. टीकाकरण शुरु है फिर भी आंगनवाडी कर्मचारी व सहायक घर पर ही थे, मगर हडताल समाप्त हो जाने के कारण पहले की तरह आंगनवाडी का कामकाज शुरु हो गया है. 9 दिन बाद फिर से आंगनवाडी केंद्र में खिचडी मिलने लगी. जिससे बच्चों के साथ माता-पिता भी आनंदीत दिखाई दे रहे है.

Back to top button