अमरावती

खो-खो स्पर्धा में के.एल. महाविद्यालय ने बाजी मारी

अकोला के शिवाजी कॉलेज को 9 अंको से किया पराजीत

अमरावती/ दि.20– स्थानीय श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय की खो-खो लडकियों की टीम ने संत गाडगेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय अंतर्गत आंतर महाविद्यालयीन खो-खो स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया. स्पर्धा का आयोजन मतोश्री विमालाबाई देशमुख महाविद्यालय में किया गया था. जिसमें अंतिम मैच श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय अमरावती तथा शिवाजी सायंस कॉलेज अकोला के बीच खेला गया. मैच में एक पारी और 9 अंको के साथ के.एल. कॉलेज ने अकोला की शिवाजी सायंस कॉलेज की टीम को पराजीत कर शानदार जीत हासिल की.
स्पर्धा में आरती यादव ने दस सेकंड में बचाव किया. वहीं पायल ढोले, आचल गुप्ता व रागिनी लोखंडे ने तीन-तीन अंक प्राप्त किए. टीम व्यवस्थापक के रुप में डॉ. गायत्री तिवारी उपस्थित थी. स्पर्धा का आयोजन प्रा. विलास ठाकरे व्दारा किया गया था. खिलाडियों की जीत पर संस्था अध्यक्ष वसंतकुमार मालपानी, सचिव डॉ. गोविंद लाहोटी, प्राचार्य डॉ. विजय कुमार भांगडिया व सभी प्राध्यापकों ने खिलाडियों का अभिनंदन कर उन्हें शुभकामनाएं दी. खिलाडियों को महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षण विभाग के प्रमुख डॉ. सतीश मोदानी, डॉ. गजेंद्र रघुवंशी, डॉ. संजय गजभिए व अश्विन सारंग व्दारा मार्गदर्शन किया गया था.

Related Articles

Back to top button