अमरावतीमहाराष्ट्र

सिपना महाविद्यालय के खो- खो खिलाडियों का विद्यापीठ खो-खो टीम में चयन

चंद्रपुर में आयोजित खो- खो स्पर्धा में विद्यापीठ का करेंगे प्रतिनिधित्व

चिखलदरा/दि.15– स्थानीय सिपना महाविद्यालय के खो- खो टीम के पुरूष व महिला खिलाडियों का संगाबा विद्यापीठ खो-खो टीम में चयन किया गया. 16 से 22 फरवरी तक गोंडवाणा विद्यापीठ गडचिरोली द्बारा चंद्रपुर यहां संपन्न होनेवाले 26 वें महाराष्ट्र राज्य आंतर विद्यापीठ क्रीडा महोत्सव स्पर्धा में सिपना कला विज्ञान व वाणिज्य महाविद्यालय में शिक्षारत रोशन पिवल, पवन गुप्ता, आदित्य राउत, वैष्णवी म्हस्के, ज्ञानेश्वरी वानखडे, आस्था श्रीवास्तव संगाबा विद्यापीठ का प्रतिनिधित्व करेंगे. वहीं पूर्व विद्यार्थी देवेश इंगले का चयन विद्यापीठ प्रशिक्षक पद पर किया गया है.
हाल ही में गोविंद गुरू ट्रायबर युनिवर्सिटी बासवाडा राजस्थान में संपन्न महिला आंतर- विद्यापीठ वेस्ट झोन खो-खो स्पर्धा में इन सभी खिलाडियों ने संगाबा विद्यापीठ की खो- खो टीम का प्रतिनिधित्व किया था तथा पुरूष खो-खो टीम 8 से 11 मार्च तक विक्रांत युनिवर्सिटी ग्वालियर मध्यप्रदेश यहां वेस्ट झोन आंतर- विद्यापीठ स्पर्धा में सहभाग लेने जायेगी. ग्रामीण क्षेत्र में आज तक महाविद्यालय के खिलाडियों ने 200 से अधिक खो- खो कलरकोट हासिल किए. जिसमें अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, खेलों इंडिया, ऑल इंडिया विद्यापीठ, क्रीडा महोत्सव विद्यापीठ, वेस्ट झोन और अल्टीमेट खो- खो खिलाडियों का समावेश हैं. इन सभी खिलाडियों ने अपनी सफलता का श्रेय सिपना शिक्षण प्रसारक मंडल अध्यक्ष तथा पूर्व राज्यमंत्री जगदीश गुप्ता, संस्था के पूर्व सचिव प्राचार्य डॉ. रवि कडू, संस्था सचिव प्रशांत तायडे, महाविद्यालय के प्राचार्य तथा पूर्व प्र- कुलगुरू डॉ. राजेश जयपुरकर, शारीरिक शिक्षण व क्रीडा संचालक डॉ. प्रशांत गावंडे, वरिष्ठ खिलाडी पुरूषोत्तम मडावी और अपने माता-पिता को दिया.

Back to top button