
अमरावती/ दि. 6-भाजपा सेवा प्रकोष्ट के जिला संयोजक हर्षवर्धन खोब्रागडे द्बारा गत 3 मार्च से जिला परिषद के सामने शुरू भूख हडताल आज सांसद डॉ. अनिल बोंडे के आश्वासन पर खत्म कर दी गई. यह जानकारी खोब्रागडे ने संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि सांसद ने जिला परिषद में प्रीति देशमुख के कथित भ्रष्टाचार के आरोपो के विषय में संबंधित विभाग के मंत्री जयकुमार गोरे से चर्चा कर अनशनकर्ताओें को न्याय दिलाने का भरोसा दिया है. इस समय खोब्रागडे के साथ सभी साथी उपस्थित थे. रामेश्वर अभ्यंकर के हस्ते उन्होंने अपनी भूख हडताल खत्म की.
खोब्रागडे ने जिला परिषद की प्रकल्प संचालक ग्रामीण विकास योजना प्रीति देशमुख पर भ्रष्टाचार का आरोप किया था. विभाग निहाय जांच की मांग की थी. देशमुख पर कार्रवाई की मांग करते हुए खोब्रागडे ने यह भी आरोप लगाया कि जिप प्रशासन ने कोई खुलासा भी अब तक नहीं किया है. उन्होंने आगे मुंबई मंत्रालय के सामने अथवा आजाद मैदान पर अनशन करने की तैयारी दर्शाई है.