अमरावतीमहाराष्ट्र

खोब्रागडे का जाहीर अभिवादन सभा 10 को

देवीदास घोडेस्वार का व्याख्यान

* रिपब्लिकन खोरिपा का आयोजन
अमरावती / दि.5– रिपब्लिकन पक्ष (खोरीपा) व बैरि. राजाभाउ खोब्रागडे जन्मशताब्दी समिति के संयुक्त तत्वावधान में बैरि. राजाभाउ खोब्रागडे स्मृति दिन निमित्त आगामी गुरूवार 10 अप्रैल को शाम 6 बजे जाहीर अभिवादन सभा व विशेष व्याखान सखा मंगलम, यशोदा नगर चौक, जुना बायपास में रखा गया है. ऐसी जानकारी आज दोपहर आयोजित प्रेसवार्ता में उत्तमराव गवई, प्राचार्य गोपीचंद मेश्राम, अशांत रंगारी, चंरणदास नंदागवली , जगदीश गवली, जगदीश गोवर्धन, सुरेश दहीकर, रमेश खांडेकर, रामेश्वर रामटेके ने दी.
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता गिरीश खोब्रागडे करेंगे. डॉ. एन. वी. ढोके, भीमराव वैद्य, उत्तमराव गवई, डॉ. गोपीचंद मेंश्राम, पंजाब रामटेके, सुरेश दहीकर प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. सभी से कार्यक्रम और व्याख्यान का लाभ लेने का आवाहन रिपब्लिकन पक्ष खोरीपा ने किया है. उन्होंने बताया कि नागपुर के प्रसिध्द विचारक देवीदास घोडेस्वार ‘डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर, बैरि. राजाभाउ खोब्रागडे और संविधानाला को अभिप्रेत लोकशाही तथा वर्तमान स्थिति ’विषय पर विचार रखेंगे. कार्यक्रम हेतु संयोजन समिति बनाई गई है. उसी प्रकार प्रशांत रंगारी, एड. दिलीप घरडे, जगदीश गोवर्धन, चरणदास नंदा गवली ने उपस्थिति का अनुरोध किया है.

Back to top button