अमरावतीमहाराष्ट्र

शिवाजी के कार्यक्रम में खोडके, कालमेघ का स्नेहिल सत्कार

अमरावती– नवनिर्वाचित विधायक संजय खोडके का शिवाजी शिक्षा संस्था के समारोह में स्नेहिल सत्कार करते केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी. उसी प्रकार अन्य चित्रों में सर्वश्रेष्ठ महिला किसान का पुरस्कार जीतनेवाली का सत्कार करते गडकरी. राष्ट्रीय खेलों में अमरावती का परचम लहराने वाली दीप्ती कालमेघ का भी इस समय केन्द्रीय मंत्री ने सत्कार किया. संजय खोडके अपनी सर्वपरिचित विनम्रता का परिचय देते हुए सत्कार के समय वरिष्ठ नेता गडकरी के पैर छूना नहीं भूले.

Back to top button