अमरावती

खोडके दम्पति ने लिया गणपति बाप्पा का आशीर्वाद

बालविर गणेश उत्सव मंडल ‘हमालपुरा का राजा’ जयघोष से गुंजा परिसर

अमरावती-/ दि. 5  कोरोना के 2 वर्ष के अंतराल बाद इस बार गणेशोत्सव में नियमों में छूट होने से राज्य में सर्वत्र विघ्नहतां गणपति बाप्पा का उत्साह स्वागत किया गया प्रत्येक शुभ कार्य के आरंभ में अग्रणी पूजा करने का सम्मान गणपति बाप्पा को है, घर-घर बुद्धि तथा बल के देवता गणपति का आगमन हो चुका है. बड़े श्रद्धाभाव के साथ स्थानीय हमालपुरा से सायन्सकोर मैदान मार्ग पर स्थित बालवीर गणेशोत्सव मंडल, हमालपुरा के युवा गणेश भक्तों ने इस वर्ष तिरुपति बालाजी श्री भगवान विष्णु अवतार की मनोरम झांकी साकार की है. संस्कार, संस्कृति, त्यौहार, प्रार्थना, योगसाधना तथा ध्यान धारणा का इस्तेमाल कर गणपति बाप्पा के इस 10 दिवसीय उत्सव का तथा भक्तिभाव के साथ उपासना का एक अनोखा महत्व है. इसका एहसास बालवीर गणेशोत्सव मंडल के ’हमालपुरा का राजा’ का दर्शन करते ही हो रहा है, विगत 3 सितंबर को विधायक सुलभा खोड़क ने बालवीर गणेशोत्सव मंडल में भेंट दी.
इस दौरान उन्होंने पार्वतीनंदन गणपति का दर्शन कर आशीर्वाद लिये उन्होंने गणपति की आरती भी की. बता दें कि, बालवीर गणेशोत्सव मंडल ने हर वर्ष एक से बढ़कर एक सुंदर तथा मनोरम झांकियां साकार करने की परंपरा को इस वर्ष भी बरकरार रखा है, मंडल द्वारा प्रस्तुत इस वर्ष की झांकी मनमोहक, अप्रतिम है, शिवपुत्र गणपति बाप्पा का यह रूप विलोभनीय है. स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुलझाने में मैं हमेशा तत्पर प्राथमिकता देती हूँ. सत्कार किया. सार्वजनिक गणेशोत्सव यह बच्चों तथा युवाओं के लिए एक कार्यानुभव ही होता है, संगठन शक्ति को विकसित करने वाला तथा संगठन की क्षमता को बढ़ावा देने वाला और संगठन की सच्ची ताकत को सामने लाने वाला यह त्यौहार बच्चों तथा युवाओं के साथ ही वयस्कों को भी कार्यप्रवण करने वाला है, इन शब्दों में विधायक सुलभाताई खोड़के ने उपस्थितों को गणेशोत्सव- 2022- निमित्त शुभेच्छाएं दी. इस दौरान बालीवीर गणेशोत्सव मंडल के सदस्यों तथा पदाधिकारियों ने विधायक सुलभाताई खोड़के का शाल, श्रीफल तथा पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया. साथ ही राका संजय खोड़के, यश खोड़के का भी इस समय यथोचित सत्कार किया गया. इस समय पूर्व महापौर एड. किशोर शेलके, यश खोडके, राक के शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे सहित बालवीर गणेशोत्सव मंडल के सभी सदस्यों तथा पदाधिकारी प्रमुखता से उपस्थित थे. कार्यक्रम मं सूत्रसंचालन तथा आभार प्रदर्शन सोनू आगाशे ने किया.

Related Articles

Back to top button