अमरावतीमहाराष्ट्र

रौशन धर्मकांटे पर खोडके ने किया ध्वजारोहण

अमरावती/दि.16– भारतीय स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वलगांव रोड स्थित रौशन धर्मकांटा में विधायक सुलभा खोडके के हाथों ध्वजारोहण किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रौशन धर्मकांटे के संचालक हाजी अब्दुल हमीद ने की. इस समय प्रमुख अतिथी के रुप में राष्ट्रवादी कांग्रेस के संजय खोडके सहित समाजसेवी अख्तर हुसैन, गाजी जहेरोश, नदीम मुल्ला सर, सै. साबीर, हबीब खान ठेकेदार, सनाउल्ला ठेकेदार, सै. अबरार, नसीमोद्दीन मास्टर, असलम खान, छत्रपति शिवाजी महाराज ब्रिगेड के याह्या खान पठान, समीउल्ला खान, दिलबर शाह, मोईन भाई, यश खोडके, इमरान भाई, मो. नदीम, मो. जुनैद, अब्दुल मतीन, अख्तर इंजिनियर, अब्दुल रफीक बाबू, डॉ. जुबेर अहमद, जिया खान, रउफ भाई, जाहेद भाई, आठवले, अल्ताफ भाई, इसहाक भाई, मेराज खान पठान, रफीक शाह, फारुख भाई मंडपवाले सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन व आभार मास्टर वकील दानिश ने किया.

Back to top button