गैस मूल्यवृद्धि का सुलभा खोडके ने किया निषेध
महाविकास आघाडी के सभी सहयोगियों के साथ विधानसभा की सीढियों पर किया प्रदर्शन
अमरावती/दि.3– बढती महंगाई के कारण आम लोग परेशान है और उनका आर्थिक बजट बिगड गया है. ऐसे में घरेलू गैस सिलेंडर के भाव होली के पूर्व बढने से नागरिक परेशान है. इस मूल्यवृद्धि का कांग्रेस विधायक सुलभा खोडके ने कडा विरोध करते हुए महाविकास आघाडी के सभी सहयोगियों के साथ राज्य विधिमंडल की सीढियों पर तीव्र प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन के दौरान सरकार विरोधी नारेबाजी भी की गई. गैस मूल्यवृद्धि किए जाने के कारण गरीबों को चूल्हे जलाने की नौबत आ गई है. बढती महंगाई के साथ घरेलू गैस की गई वृद्धि को केंद्र सरकार व्दारा वापस लेने की मांग विधायक सुलभा खोडके सहित महाविकास आघाडी के सभी विधायकों व्दारा की गई है. इस निषेध प्रदर्शन में विरोधी पक्ष नेता अजीत पवार, विधानपक्ष विरोधी नेता अंबादास दानवे, महाविकास आघाडी के नेता नाना पटोले, बालासाहब थोरात, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के ेनेतृत्व में अधिवेशन के चौथे दिन मविआ के विधायकों ने विधानभवन की सीढियों पर शिंदे सरकार का जमकर निषेध किया. सुलभा खोडके का इसमें महत्वपूर्ण सहभाग था.