खोडके साहब विधायक, शहर जिला राकांपा गदगद
समर्थकों की खुशी का पारावार नहीं

* साढे तीन दशकों की निष्ठा और कार्यो का बखान
अमरावती/ दि. 17-शहर जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने संजय खोडके को विधायक बनाए जाने पर अत्यंत खुशी का इजहार किया है. पदाधिकारियों ने अमरावती मंडल से बातचीत में कहा कि साहेब के विधायक बनने से अमरावती की तरक्की दोगुनी रफ्तार से होगी. उसी प्रकार यह साहेब की निष्ठा और कार्यो का गौरव है. अधिकांश ने यह भी कहा कि इससे पहले भी विधायक पद के लिए संजय खोडके का नाम चल रहा था. उन्हें देर से ही सही विधायक बनाकर पार्टी ने न्याय किया है.
* बडा भरोसा व्यक्त, दादा का आभार
शहर जिला राकांपा अध्यक्ष प्रशांत डवरे ने अत्यंत खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि खोडके साहेब का पार्टी में स्थापना के समय से अमूल्य योगदान है. वे निष्ठा के उदाहरण हैं. उन्होंने स्वयं कई विधायक, नगरसेवक, मेयर बनाए हैं. उनकी निष्ठा को ध्यान में रखकर पार्टी ने बडा भरोसा व्यक्त किया है. इसके लिए वे अजीत दादा पवार का आभार भी व्यक्त करते हैं. निश्चित ही अमरावती में राकांपा बडी ताकत बनेगी.
प्रखर नेतृत्व को अवसर
अमरावती के महापौर रहे एड. किशोर शेलके ने कहा कि संजय खोडके को चांस देकर पार्टी ने प्रखर नेतृत्व को मौका दिया है. खोडके ेके नेतृत्व में राकांपा अमरावती और संभाग में मजबूत होकर उभरेगी. विदर्भ में खोडके के रूप में यहां नेतृत्व उभरेगा. संजय खोडके ने आरंभ से ही अजीत दादा के साथ काम किया है. प्रत्येक मोड पर वे अजीत दादा के साथ संपूर्ण निष्ठा से जुडे रहे. कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी को मजबूत किया. आज पार्टी ने उन्हें अवसर दिया है. यह हम सभी के लिए अत्यंत प्रसन्नता की बात हैं.
* कोई नहीं गया खाली
धामणगांव तहसील राकांपा अध्यक्ष दुर्गाबक्ष सिंह ठाकुर ने कहा कि खोडके साहेब को विधायक बनाकर पार्टी ने उनकी 25-30 वर्षो की निष्ठा को पुरस्कृत किया है. खोडके साहब ऐसे व्यक्ति हैं जिनके पास कोई भी अपना काम लेकर गया तो वह खाली नहीं लौटा. ठाकुर ने कहा कि संजय खोडके सामान्य कार्यकर्ता को ताकत देनेवाले व्यक्ति हैं. उनके नेतृत्व में राकांपा जिले के ग्रामीण भागों में भी पैठ बना रही है. आनेवाले दिनों में राकांपा और मजूबूत होगी.
बिना पद के भी ढेरों काम
सरयूपारिण ब्राह्मण महासभा के कार्याध्यक्ष आनंद मिश्रा ने खोडके के विधायक बनने पर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की. यह भी कहा कि बगैर किसी पद पर रहते भी संजय खोडके ने आम लोगों के ढेरों काम किए हैं. उन्होंने गत 35 वर्षो से राकांपा का काम बडी मेहनत और लगन से किया. उन्हें विधायक बनाकर अजीत दादा ने अमरावती को आशीर्वाद जैसा दिया हैं. अमरावती की तरक्की को अब डबल इंजन लग गया है.
अमरावती को वरदान हैं खोडके
राकांपा नेता तथा बुधवारा निवासी मनोज केवले ने कहा कि संजय खोडके अमरावती की धरोहर है. ईश्वर का वरदान समान नेतृत्व हैं. उनका नाम विधायक के रूप में पहले भी कई बार चर्चा में आया. किंतु कुछ कारणवश रह गया. आज उनके विधायक बनने से हम सभी बडे प्रफुल्लित है. संजय खोडके को उनके कार्य और मेहनत का सुफल मिला है. वे विधायक के रूप में छा जायेंगे. विधायक या मंत्री न रहते हुए भी खोडके ने किसी मंत्री या बडे पद के व्यक्ति समान काम कर दिखाए हैं.
* खोडके के नामांकन के समय वरिष्ठ नेताओं की रही उपस्थिति
विधान परिषद हेतु उम्मीदवारी घोषित होने के उपरांत राकांपा प्रत्याशी संजय खोडके ने आज नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन अपनी दावेदारी सक्षम प्राधिकारी के समक्ष दायर की. इस समय राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व डेप्युटी सीएम अजित पवार, प्रदेशाध्यक्ष व सांसद सुनील तटकरे, पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधायक छगन भुजबल एवं दिलीप वलसे पाटिल तथा महायुति सरकार में राजस्व मंत्री रहनेवाले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले व मंत्री अनिल पाटिल सहित विधान मंडल के राकांपा सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे. वहीं दूसरी ओर संजय खोडके को राकांपा द्वारा विधान परिषद हेतु अपना प्रत्याशी घोषित किए जाने एवं खोडके का निर्विरोध निर्वाचन तय रहने की खबर के प्राप्त होते ही खोडके के अमरावती स्थित जनसंपर्क कार्यालय में राकांपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जमकर जल्लोष मनाते हुए संजय खोडके का इस उपलब्धि हेतु अभिनंदन किया है.
* अमरावती क्षेत्र का विकास
राकांपा कार्यकर्ता कर्नलसिंह राहल ने कहा कि बगैर आमदार रहते भी खोडके साहेब सभी के छोटे- बडे कार्य तत्परता से करते हैं. अब तो वह विधायक बन गये हैं. निश्चित ही अमरावती क्षेत्र का विकास अधिक तेजी से होगा. उन्हें विधायक बनाकर पार्टी ने न्याय किया है. पार्टी का निर्णय न केवल स्वागत करते हैं. बल्कि इससे हम सभी अत्यंत प्रसन्न हुए हैंं. शहर के लिए विकास की गारंटी हो गई है. अमरावती शहर 100 प्रतिशत तरक्की की राह पर आगे बढेगा.
सभी की समस्याएं हल करने तत्पर
वीएमवी के रहनेवाले राकांपा कार्यकर्ता आकाश वडनेरकर ने खुशी जताते हुए कहा कि सामान्य लोगों की समस्याएं हल करने में संजय खोडके तत्पर रहे हैं. अमरावती में उन्हें माननेवाले एक विशाल वर्ग है. उसी प्रकार खोडके साहेब ने कभी किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया. 1992 से पार्टी के लिए काम करते हुए क्षेत्र के विकास हेतु भी प्रयत्न किए. खोडके साहेब सामान्य कार्यकर्ता के साथ ही अब शहर जिले के विकास के मुद्दे विधान परिषद में प्रखरता से उठायेंगे.
हमारे आनंद का ओरछोर नहीं
बिच्छू टेकडी के रहनेवाले राकांपा कार्यकर्ता नीलेश जामनिक ने कहा कि खोडके के विधायक बनने से सर्व सामान्य कार्यकर्ता का मान बढा है. संजय खोडके कामगार, कष्टकरी सभी का काम उसी अंदाज में तत्परता से करते रहे हैं. आज उन्हें विधान परिषद पर नामीनेट कर पार्टी ने जो कार्य किया है. उससे हमारे आनंद का ओरछोर नहीं है. आनेवाले दिनोे में अमरावती और पश्चिम विदर्भ तरक्की की डगर पर आगे बढेगा.
* अमरावती के लिए खुशी का दिन
नवसारी के राकांपा कार्यकर्ता संकेत महल्ले ने संजय खोडके का विधायक बनना शुभ रहने का दावा किया. उन्होंने कहा कि खोडके विजनरी लीडर हैं. पार्टी का उन पर पूर्ण विश्वास हैं. वे भी पार्टी के प्रति निष्ठावान हैं. ऐसे में अमरावती में निकट भविष्य में अच्छे प्रकल्प आयेेंगे. इसकी आशा है.
* अधूरे होंगे पूरे, नये प्रोजेक्ट भी
अमरावती के अधूरे पडे प्रकल्प तेजी से पूर्ण होंगे. उसी प्रकार नई परियोजनाएं भी साकार होगी. राज्य में महायुति की सरकार है. संजय खोडके भी विधायक बन गये हैं. जिससे अमरावती की प्रगति को निश्चित ही गति मिलेगी. यह विश्वास परकोटे के भीतर के पार्टी कार्यकर्ता नीलेश शर्मा ने व्यक्त किया. शर्मा ने कहा कि संजय खोडके दूरदृष्टि वाले नेता हैं. अमरावती की चौमुखी तरक्की अब देखने मिलेगी.
* जनता में रहकर काम
वीएमवी के रहनेवाले राकांपा कार्यकर्ता सुयोग तायडे ने कहा कि जनता के बीच रहकर अत्यंत सादगी से जनता के बडे से बडे और छोटे कार्य तत्परता से करनेवाले नेता को विधायक बनाना राकांपा की सही सोच को प्रदर्शित कर रहा है. तायडे ने कहा कि खोडके जैसा लीडर मिलना अमरावती का सौभाग्य रहा है. उनकी कार्यशैली सभी ने देखी है. वे सभी को महत्व देते हैं. भेदभाव नहीं करते. आज उनके जैसे दूरदर्शितापूर्ण लीडर के कारण अमरावती में अपार उत्साह और उल्लास हैं. राकांपा ने खोडके को विधायक बनाकर हिन्दी नववर्ष से पहले ही उपहार दे दिया है. अजीत दादा के प्रति इस निर्णय के लिए आभार व्यक्त करते हैं.
वर्ग मित्र का अभिनंदन
संजय खोडके के सहपाटी रहे राजाभाउ चौधरी ने खोडके के विधायक बनने पर उनका हार्दिक अभिनंदन करते हुए विश्वास जताया कि गरीब हो या श्रीमंत सभी के काम होंगे. पहले भी संजय खोडके ने बगैर भेदभाव सर्वसामान्य लोगों के काम तत्परता से किए है. अमरावती राजस्व संभाग का तेजी से विकास होगा, इसमें दो मत नहीं. शहर में सुलभा खोडके के विधायक रहने से अब डबल इंजिन से अमरावती की प्रगति होगी.