अमरावतीमहाराष्ट्र

खोडके ने किया विकास कार्यो की शुरुआत

जमील कॉलोनी प्रभाग में विधायक निधी से हो रहे विकास

अमरावती/दि.12– शहर की विधायक सुलभा संजय खोडके की निधी से जमील कॉलोनी प्रभाग स्थित अरकान कॉलोनी, युसूफ पैलेस के पास रोड, नाली के विकास कामों की शुरूआत राष्ट्रवादी कांगे्रस पार्टी प्रदेशउपाध्यक्ष संजय खोडके के हाथों की गई. इस समय संजय खोडके ने क्षेत्र का दौरा कर विकास कामों का जायजा भी लिया तथा कार्य जल्द निपटाने के संबंधित ठेकेदार को उचित निर्देश दिए.
इस समय हाजी इरफ़ान सेठ नेशनल प्लॉट, सामाजिक कार्यकर्ता, खोडके टीम के सदस्य नदीम मुल्ला सर, नज़ीर भाई, शरीक़ भाई, अथर सर, नूरुद्दीन सर, इरफ़ान सर, फैज़ान भाई, शफीक भाई मेडिकल, इरशाद कुरैशी व परिसर के नागरिक उपस्थित थे. विकास कार्यो को लेकर कॉलोनी के सभी लोगों ने विधायक व संजय खोडके का आभार माना.

Back to top button