अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

खोडके की धमकी तुरंत काम आई, राणा ने फोटो हटाया

खोडके ने फिर दोहराया वे काम नहीं करेगे

अमरावती/दि.02- कॉग्रेस की विधायक सुलभाताई खोडके के पति और अजित पवार की राष्ट्रवादी कॉग्रेस के जिले के नेता संजय खोडके का फोटो नवनीत राणा की प्रचार सामाग्री से हटा दिया गया है. गौरतलब है कि कल खोडके ने सार्वजनिक रुप से एक पत्र लिख कर उनकी अनुमती के बगैर प्रचार सामाग्री पर प्रकाशित किए गए उनके फोटो के प्रति नाराजगी जताई थी और तुरंत यह फोटो हटाने की मांग की थी. संजय खोडके की इस मांग के बाद राणा गुट ने प्रचार सामाग्री से उनका फोटो हटा दिया है.
खोडके का कहना था कि प्रचार सामाग्री पर उनका फोटो उनकी अनुमती के बगैर दिया गया है. इस बारे में उनसे पुछा तक नहीं गया. जिसके चलते वे चुनावी आचार संहिता भंग के तहत कार्रवाई भी कर सकते है. लेकिन इसी बीच रवी राणा ने बताया कि खोडके की मांग पर उनका फोटो तुरंत हटा दिया गया है.
यह भी बता दें कि नवनीत राणा को जब से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवारी दी गई है. उनका कुछ जगहों पर लगातार विरोध किया जा रहा है. आनंदराव अडसुल पिता-पुत्र, संजय खोडके और तुषार भारतीय अभी तक राणा के साथ दिखाई नहीं दिए.

Back to top button