* कहा – पैसों के दम पर हुआ जिले के किसानों की भावनाओं से खिलवाड
* पैसों के लिए बिक जाने वालों को जिले की ग्रामीण जनता नहीं करेगी माफ
अमरावती /दि.25- जिले के किसानों ने उनकी अपनी जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक कांग्रेस के नेतृत्व वाले सहकार पैनल को स्पष्ट बहुमत दिया था. ऐसे में जिला बैंक के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर सहकार पैनल के ही संचालक निर्वाचित होना अपेक्षित था. लेकिन कल जिस तरह से पैसों के दम पर सहकार पैनल के 3 संचालकों को फोडकर परिवर्तन पैनल ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की. उसे सीधे-सीधे ‘40 खोके’ का असर कहा जा सकता है. क्योंकि खुद को किसान का बेटा और किसानों का मसिहा बताने वाले लोगों ने एक-एक वोट के लिए डेढ से दो करोड रुपए तक खर्च किए है. ऐसी जानकारी अब सामने आ रही है. लेकिन ऐसे लोगों को जिले के किसान और ग्रामीण क्षेत्र की जनता कभी माफ नहीं करेगी. क्योंकि ऐसे लोगों ने पैसों के दम पर जिला बैंक के मतदाता रहने वाले किसानों की भावनाओं के साथ खिलवाड किया है. इस आशय का प्रतिपादन कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री व तिवसा निर्वाचन क्षेत्र की विधायक एड. यशोमति ठाकुर द्बारा किया गया.
गत रोज जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद हेतु लिए गए चुनाव में अपने नेतृत्व वाले सहकार पैनल के प्रत्याशियों की हार पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक यशोमति ठाकुर ने उपरोक्त प्रतिपादन करने के साथ ही यह भी कहा कि, महाराष्ट्र में इन दिनों किस तरह की राजनीति चल रही है. यह किसी से भी छीपा हुआ नहीं है, जो लोग कल तक हमारे साथ बैठा करते थे, वे लोग आज पैसे व ताकत के दबाव में आकर दूसरी ओर चले गए है. साथ ही राज्य में विपक्ष को दबाने के लिए निधी वितरण में भी जिस तरह का भेदभाव किया जा रहा है, उसे पूरा राज्य देख रहा है और सत्ता पक्ष को आगामी चुनाव में उसका खामियाजा भुगतना पडेगा.