अमरावती

राजेंद्र लॉज की इमारत ढहने मामले की जांच खोलापुरी गेट के थानेदार करेंगे

अमरावती/दि.14 – शहर के प्रभात चौक स्थित राजेंद्र लॉज की इमारत ढहने से मलबे के नीचे दबकर पांच लोगों की मृत्यु हो गई थी. यह घटना 30 अक्तूबर को घटित हुई थी. इस प्रकरण में कोतवाली पुलिस व्दारा अब तक की गई जांच समाधानकारक न रहने से पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने खोलापुरी गेट के थानेदार गजानन तामटे को सौंपने की सूचना दी हैं. इस कारण अब इस प्रकरण की जांच तामटे करने वाले हैं.
कोतवाली पुलिस ने इस प्रकरण में चार लोगों को गिरफ्तार किया हैं साथ ही मनपा के दो अधिकारियों को भी सहआरोपी किया हैं. लेकिन इन दोनों अधिकारियों में से एक भी कोतवाली पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं. इसके अलावा जांच चाहिए उस रफ्तार से नहीं हो पा रही हैं. ऐसी चर्चा आमलोगों में पिछले कुछ दिनोें से शुरु हैं. इस कारण पुलिस आयुक्त ने इस प्रकरण की जांच कोतवाली पुलिस से निकालकर कोतवाली पुलिस व्दारा की गई जांच में कोई त्रुटि है क्या? इस बाबत पुलिस उपायुक्त और सहायक पुलिस आयुक्त को जानकारी लेने की पुलिस आयुक्त ने सूचना दी हैं. इस कारण कोतवाली पुलिस व्दारा की गई जांच बाबत विस्तृत जानकारी लेकर रिपोर्ट पुलिस आयुक्त को प्रस्तुत की जाने वाली हैं.

Related Articles

Back to top button