अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

40 स्थानों पर विधानसभा चुनाव लडेगी खोरिपा

पत्र परिषद में दी पदाधिकारियों ने जानकारी

अमरावती/दि.12- महाविकास आघाडी के उम्मीदवार किन मतदाताओं के मतदान के भरोसे चुन कर आए हैं. यह महाविकास के नेता भूल गए हैं. वही मविआ के नेताओें व्दारा चुनाव में प्रचार न करने तथा मतदान न करने का आरोप खोरिपा पर लगाया जा रहा हैं. जो कि खेद जनक हैं. मविआ के लिए अभी भी समय हैं. वही इस बार अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में खोरिपा व्दारा 40 स्थानों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी की जा रही है. इस आशय की जानकारी आज वॉलकट कम्पाऊंड स्थित जिला मराठी भवन में आयोजित पत्र परिषद में रिपब्लिकन पक्ष (खोरिपा) के पूर्व विधायक उपेन्द्र शेंडे, राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तमराव गवई, सचिव प्राचार्य गोपीचंद मेश्राम ने दी. इस समय उनके साथ पंजाबराव रामटेके, भाऊ निरभवणे, जीवन बागडे, सुरेश दहीकर, एड. दिलीप घरडे, चरमदास नंदागवली, डॉ. शेषराव घरडे, डॉ. धनराज कावरे, रामेश्वर रामटेके, मेजर ताराचंद करवाडे, भगवान गजभिये, रमेश खांडेकर, अरुण शेंडे, चंद्रकांत मेश्राम भगवान चिमणे, संतोष मेश्राम आदि उपस्थित थे.
पत्र परिषद में बताया गया कि राहुल गांधी व केंद्र के कांग्रेस नेताओं व सांसद शरद पवार ने मोदी के नेतृत्व वाली महायुति व्दारा किए गए 405 के नारे को न मानते हुए भारतीय संविधान के संरक्षण करने के लिए महाविकास आघाडी को मतदान कर अपना देशप्रेम सिध्द किया व मोदी की परेशानी बढाई हैं. मगर महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी के नेताओं ने खोरिपा व्दारा कांग्रेस को मतदान व प्रचार नहीं किए जाने की अफवाह फैलाई जा रही हैं. जो बहुत ही खेद जनक हैं. मविआ अब भ्रम में न रहे. क्योंकि समय अभी गया नहीें हैं.
40 स्थानों पर उम्मीदवार
अमरावती जिले के अमरावती, बडनेरा, धामनगांव रेल्वे, तिवसा व दर्यापुर इन विधानसभा क्षेत्र में खोरिपा ने उम्मीदवार उतारने का मन बनाया हैं. इसी तरह मुंबई सहित कोकण, पश्चिम महाराष्ट्र, मराठवाडा खानदेश सहित विदर्भ के 40 स्थानों पर उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारने का निर्णय किया गया हैं.

विभिन्न कार्यक्रम
पत्रपरिषद में बताया गया कि बाबासाहब के मानस पुत्र व राज्यसभा के उपसभापति तथा रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के संस्थापक बैरि. राजाभाऊ खोब्रागडे के जन्मशताब्दी महोत्सव वर्ष में 25 सितंबर से शुरु होकर 25 सितंबर 2025 तक विविध कार्यक्रम के दौरान मनाया जाएगा. जिसके चलते आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ राज्य में प्रचार व दौरा कर बैरि. राजाभाऊ खोब्रागडे के कार्यो की जानकारी वर्ष भर दी जाएगी. जिसके चलते 12 सितंबर को दौरे की शुरूआत अमरावती से शुरु होकर 13 सितंबर को वर्धा, 14 नागपुर, भंडारा, गोंदिया, 15 सितंबर चंद्रपुर, गडचिरोली ऐसे होते हुए 25 सितंबर को नागपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं.

Related Articles

Back to top button