अमरावती

खुशाली भोंडे को भारतीय उद्योग रत्न पुरस्कार

ग्लोबल स्कॉलर फाउंडेशन पुणे द्बारा पुरस्कार प्रदान

अमरावती-/ दि. 2  रिबॉक की मान्यता प्राप्त एरोबिक्स फिटनेस ट्रेनर खुशाली भोंडे को ग्लोबल स्कॉलर फाउंडेशन पुणे द्बारा उद्योग रत्न पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. उन्हें यह पुरस्कार प्रसिध्द कुचीपुडी नृत्यांगना पद्मश्री डॉ. पद्मजा रेड्डी व ग्लोबल स्कॉलर फाउंडेशन पुणे के अध्यक्ष सुनील बेलगावे के हस्ते प्रदान किया गया. विविध क्षेत्रों में समाज विकास के लिए बडा योगदान देनेवाले उत्कृष्ट व्यक्तियों को ग्लोबल स्कॉलर फाउंडेशन पुणे द्बारा यह पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाता है. महिलाओं के फिटनेस तथा वेलनेस क्षेत्र में योगदान दिए जाने पर खुशाली भोंडे को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया गया.
खुशाली भाेंंडे साल 2012 में स्थापित ग्रेस एरोबिक्स फिटनेस सेंटर की संस्थापिका व संचालिका है तभी से वे महिलाओं के शारीरिक व मानसिक व स्वास्थ्य विकास के लिए सतत उपक्रम चला रही है. पिछले 10 सालों से वे सतत महिलाओं की तंदरूस्ती के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रही है तथा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया था. महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर, कार्यशाला, सेमीनार, अनाथाश्रम को भेंट ऐसे विविध सामाजिक उपक्रम का आयोजन वे कर रही है. इन सभी कार्यो की दखल लेकर उन्हें सम्मानित किया गया. जिसमें उनकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है.

Related Articles

Back to top button