
अमरावती / दि. 17– कांग्रेस नेता पुरूषोत्तम मूंधडा की सुपौत्री खुशी पवन मूंधडा के एमबीबीएस चिकित्सक बनने उपलक्ष्य अभिनंदन पेंढारी मित्र परिवार ने घर जाकर उसे बधाई दी. आनंद व्यक्त किया. अभिनंदन किया.
खुशी मूंधडा ने अकोला शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय से एमबीबीएस उत्तीर्ण किया है. उसका अभिनंदन पेंढारी, दीपक हुंडीकर, महेंद्र देशमुख, प्रा. बाबुराव अंभोेरे, विनोद गुडधे, गणेश भोरे, अरूण बनारसे, मनीष पावडे, अंजली पाठक ने अभिनंदन किया.