अमरावती

ख्वाजा रहेबर अली शाह चिश्ती का 14 वां साला उर्स मुबारक

चार दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

अमरावती- दि.22  शहर के मशहूर व मारूफ सूफी अब्दुल मजीद साहब कश्फी मारूफ ब हजरत ख्वाजा रहेबर अली शाह चिश्ती उल कादरी ताजी (रहमतुल्लाह अलैह ) का 14वां सालाना उर्स 21 अक्टूबर से बड़ी धूमधाम से शुरू हुआ. जिसके तहत 4 दिन तक चलने वाले इस जश्ने रहेबर के सभी कार्यक्रमों की सरपरस्ती सज्जादा हुजूर अल्हाज ख्वाजा सहेराब अली शाह अखी व जेरे निगरानी वहीदोद्दीन पटेल चिश्ती साहब द्वारा की जाएगी. उसी दौरान विविध धर्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.
शहर के खानकाह ए रहेबरिया द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि कार्यक्रम की शुरूआत 21 अक्टूबर की सुबह 9 बजे हैदरपुरा स्थित खानकाह ए रहेबरिया में खानकाह सज्जादा सहेराब अली शाह चिश्ती के हाथों परचम कुशाई कर की गयी. इसी दिन सुबह कुरान खानी की गयी व दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक मस्तुरातो (महिलाओं) का इज्तेमा व लंगर (भंडारा) का आयोजन किया गया. रात 11 बजे ख्वाजा रहेबर पिया के दरबार पर गुस्ल शरीफ किया गया. दुआ व फातिहा के बाद अगले दिन यानी 22 अक्टूबर शनिवार दोपहर 3 बजकर 12 मिनिट की खुसुसी फातिहा दी जाएगी. शनिवार शाम बाद नमाजे मगरीब वलगांव रोड स्थित नशेमन से शाही संदल का आयोजन किया गया है. जिसमें विविध प्रकार की झांकियां होंगी. शाही सन्दल अमोरिया पेट्रोल पंप से होता हुआ नागपुरी गेट, पठान चौक, नूरानी चौक, बाबा चौक होता हुआ हैदरपुरा ईदगाह गेट पहुंचेगा. हजरत के दरबार पर शाही चादर पेश की जाएगी तथा दरबार पर सलातो सलाम के बाद फातिहा तथा मुल्क की अमन शांति, भाईचारे व एकता के लिए और दुआ की जाएगी. खानकाह ए रहेबरिया में लंगर ए आम होगा. इसी तरह 23 अक्टूबर रविवार को खानकाह ए रहेबरिया में सुबह 10 के से 3 बजे तक मुफ्त में शुगर और ब्लड ख्वाजा की जांच का शिविर रखा गया है. बाद नमाज मगरीब की लंगर ए आम का आयोजन किया गया है. बाद नमाज ईशा महफिल ए समा का आयोजन हैदरपुरा स्थित खानकाह ए रहेबरिया में किया गया है. जिसमें मशहूर फनकार सुब्हान नियाजी (रामपुर यू.पी.) अपने कलाम से समां बधिगे. सोमवार को सुबह फजर की नमाज के बाद कुल शरीफ की फातिहा होगी. जिसमें मुल्क की अमन शांति के लिए दुआ की जाएगी और इसी के साथ उर्स का समापन होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु खानकाह की पंच कमेटी, दरगाह कमेटी, खुद्दाम कमेटी, काफी प्रयासरत है. सभी कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा तादाद में तशरीफ लाकर सवाबे दरैन हासिल करने का आव्हान ख्वाजा नूरी अली शाह तथा आयोजन समिति द्वारा किया गया है.

हर जगह फैले है हजरत के मुरीद
बता दें कि हजरत रहेबर अली शाह के मुरीद पूरे देश भर में फैले हुए हैं. जिसके चलते इस कार्यक्रम में हजरत के मुरीद मुंबई, नागपुर, हैदराबाद, नासिक, भीलवाड़ा, बैतुल, अचलपुर, खेड़, धामणगांव, मोर्शी और अनेक शहरों से अकीदतमंद का नजराना पेश करने तशरीफ लाएंगे.

Related Articles

Back to top button