
अमरावती/ दि.14 – शहर के सुशिल नगर में रहने वाले उमेश पुरी का गैलक्सी होटल के सामने अपहरण कर तीन युवकों ने लूटपाट की. इस मामले में गाडगे नगर पुलिस में तीन युवकों के खिलाफ अपहरण व छिनाझपटी का मामला दर्ज किया.
मिली जानकारी के अनुसार सुशिल नगर में रहने वाले उमेश पुरी गोस्वामी 12 दिसंबर की सुबह गैलक्सी होटल में आरोपी अक्षय पुरी, गौरव पाटील व अक्षय देशमुख के साथ प्रापर्टी को लेकर चर्चा कर रहे थे. तभी प्रापर्टी की बात को लेकर उनमें विवाद हुआ. इसके बाद तीनों युवकों ने उमेश पुरी गोस्वामी को जबर्दस्ती कार में बिठाकर अपहरण किया और अलग-अलग ले जाकर उसके पास रखी 15 हजार 300 रुपयों की रकम के अलावा मोबाइल भी छिन लिया. इतना ही नहीं तो वेइल पाना व ईट के टूकडो से मारपीट की. साथ ही शहर से दूर लेजाकर रास्ते के बीच छोड दिया और वहां से भाग निकले. 13 दिसंबर की शाम उमेश पुरी की शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने धारा 364 (ए), 394, 324 व 34 के तहत अपराध दर्ज किया है. मामले की जांच डीसीपी मकानदार, एसीपी पूनम पाटील के मार्गदर्शन में गाडगे नगर पुलिस थाने के पीएसआई होलगे कर रहे है.