अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बडनेरा में घटित बालक के अपहरण का मामला

पुलिस ने अमरावती-बडनेरा के सभी होटल व लॉज के रिकॉर्ड की जांच की

* अपहरणकर्ताओं तक पहुंचने के पुलिस के प्रयास
अमरावती /दि. 10- बडनेरा शहर के जयहिंद चौक के पास से चार दिन पूर्व अपर्हृत किए गए घुमंतू महिला के चार वर्षीय बालक की खोज के लिए शहर पुलिस प्रशासन अथक प्रयास कर रहा है. घटनावाले दिन यानी 6 अप्रैल अपहरणकर्ता शहर के किसी होटल अथवा लॉज में तो नहीं रुके थे, इस बाबत जानकारी प्राप्त करने के लिए अब पुलिस ने जांच शुरु की है. इसी के तहत मंगलवार की रात अमरावती और बडनेरा शहर के सभी होटल और लॉज की जांच कर रिकॉर्ड देखे गए.
बता दे कि, गत 6 अप्रैल को तडके 3.21 बजे के दौरान बडनेरा शहर के जयहिंद चौक के पास सडक किनारे फुटपाथ पर सो रही एक घुमंतू महिला के चार वर्षीय बेटे को स्विफ्ट कार में आए कुछ नकाबपोशो ने अगवा कर लिया था. उसी दिन अमरावती शहर के श्याम चौक परिसर से भी एक बालिका का अपहरण करने का असफल प्रयास किया गया. दोनों घटनाओं में स्विफ्ट कार ही सीसीटीवी कैमरे में कैद होने से अपहरणकर्ता एक ही रहने का संदेह व्यक्त कर कोतवाली, बडनेरा और क्राईम ब्रांच के दल ने सीआईयू दल के साथ जांच आगे बढाते हुए मंगलवार की रात शहर की सभी होटल और लॉज की तलाशी ली. साथ ही लॉज में आनेवाले ग्राहकों के रिकॉर्ड और वहां के फुटेज भी खंगाले गए. चार वर्षीय बालक के अपहरण के बाद आरोपी कार से यवतमाल मार्ग से वडुरा गांव तक जाते दिखाई दिए है. लेकिन वडुरा गांव के पूर्व एक्सप्रेस हाईवे रहने से अपहरणकर्ता बालक को कार में लेकर किस मार्ग की तरफ गए यह अब तक पता नहीं चल पाया है. इस कारण पुलिस सभी मार्गो के टोल नाको के सीसीटीवी फुटेज भी देख रही है. यह प्रकरण आपसी रंजिश, नरबलि और मानव तस्करी का होने की संभावना पुलिस ने जताई है.

Related Articles

Back to top button