अमरावतीमहाराष्ट्र
नाबालिग का अपहरण

दर्यापुर /दि.14– शहर सहित जिले के ग्रामीण परिसरों में नाबिालग लडकियों को बहलाकर भगाने की घटना बडे प्रमाण में बढी है. ऐसे ही एक अज्ञात आरोपी ने एक 15 वर्षीय लडकी को बहलाकर उसका अपहरण करने की घटना दर्यापुर पुलिस थाना क्षेत्र परिसर में घटी. यह नाबालिग लडकी 11 अप्रैल को किसी को बिना कुछ बताए घर से चली गई. सर्वत्र खोजने के बावजूद भी नहीं मिलने पर उसकी मां ने दर्यापुर पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का अपराध दर्ज कर जांच शुरु की है.