अमरावतीमहाराष्ट्र

शालेय विद्यार्थी का अपहरण

मंगरुल दस्तगीर/दि. 7 – एक 14 वर्षीय शालेय विद्यार्थी का किसी अज्ञात द्वारा अपहरण किए जाने की घटना मंगरुल दस्तगीर थाना क्षेत्र में प्रकाश में आई है.
जानकारी के मुताबिक हर दिन की तरह शालेय 14 वर्षीय छात्र अपरान्ह 5 बजे शाला से घर पहुंचा. चरने के लिए गई बकरियां वापस लाने के लिए शाला के पास जाने की बात कर यह छात्र घर से बाहर निकला. लेकिन देर रात तक वह वापस नहीं लौटा. छात्र के माता-पिता ने उसकी सभी तरफ खोजबीन की. लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. आखिरकार मंगरुल दस्तगीर थाने में शिकायत दर्ज की गई. पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button