सुपर में बच्चे की किडनी बायोप्सी सफल
नांदगांव का केवल दो वर्ष का बच्चा
* डॉ. चौधरी, डॉ. काकडे का कमाल
अमरावती/दि.22– विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल में चिकित्सकों ने आज केवल दो वर्ष के बच्चे की किडनी बायोप्सी यशस्वी की. इतने छोटे बच्चे की बायोप्सी का यह अस्पताल का पहला मामला है. डॉ. नयन चौधरी, डॉ. प्रणित काकडे इन पेडियाट्रीक नेफोलॉजिस्ट ने यह बायोप्सी सफल कर दिखलायी. बेशक अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अमोल नरोटे और विशेष कार्य अधिकारी डॉ. मंगेश मेंढे का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ.
* पेशाब से जा रहा था प्रोटीन
नांदगांव खंडेश्वर निवासी बच्चे को नेफ्रोटीक सिंड्रोम है. इसमें पेशाब में प्रोटीन जाता है. पूरे शरीर पर सूजन हो जाती है. दवाईयों को प्राथमिक प्रतिसाद नहीं मिलता. इसलिए बायोप्सी की आवश्यकता होती है. इससे रोगनिदान होकर उपचार पद्धति सरल होती है. ऐसे मामलों में प्रबंधन और रोगनिदान बायोप्सी से हो जाता है. सुपर स्पेशालिटी में पहली बार मात्र दो वर्ष के बच्चे की बायोप्सी की गई.
* बढेगी किडनी की उम्र
चिकित्सकों ने बताया कि, किडनी बायोप्सी करने से मरीज को योग्य उपचार प्राप्त होगा. उससे मूत्रपिंड की लाइफ बढ जाएगी. इस बायोप्सी में डॉ. चौधरी और डॉ. काकडे को बधिरीकरण तज्ञ डॉ. सपना अग्रवाल, रेडियालॉजिस्ट डॉ. प्रसाद जायस्वाल, पैथॉलॉजिस्ट डॉ. सौम्य, आरएमओ डॉ. माधव ढोपरे, नोडल अधिकारी डॉ. विक्रांत कुलमेथे, डॉ. जयश्री पुसदेकर, डॉ. माधवी कास्देकर, नीता कांडलकर का योगदान प्राप्त हुआ.