‘रिम्स’ में किडनी ट्रान्सप्लांट और अवयव दान सुविधा का श्रीगणेश
केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने राठी परिवार को सराहा
* शहर के गणमान्य की उत्साहपूर्ण उपस्थिति
अमरावती/दि.24-अमरावती के राठी दंपत्ति का प्रयास इस मायने में अत्यंत सराहनीय है कि अवयवदान से अनेक लोगों को नया जीवन मिल सकता है. अमरावती में रिम्स के कारण अवयव दान अभियान को प्रोत्साहन भी मिल सकता है. उसी प्रकार रिम्स अस्पताल ने किडनी ट्रान्सप्लांटेशन का जो उपक्रम शुरू किया है. उसके कारण किसी को जिन्दगी जीने का मौका मिलेगा, यह कहते हुए केन्द्रीय सडक परियोजना मंत्री और महाराष्ट्र के कद्दावर नेता नितिन गडकरी ने राठी परिवार को शुभकामनाए दी है.
बडनेरा मार्ग पर दशहरा मैदान के पास स्थित रेनबो इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सायंस हॉस्पिटल के किडनी ट्रान्सप्लांट व अवयव दान, सडक सुशोभीकरण कार्य का रविवार को लोकार्पण किया गया. इस अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए केन्द्रीय मंत्री गडकरी बोल रहे थे. कार्यक्रम में ‘रिम्स’ के प्रमुख डॉ. श्याम राठी व डॉ. कल्पना राठी, विधायक सुलभा खोडके, राकांपा (अजीत पवार गुट) संजय खोडके, डॉ. प्रफुल्ल कडू उपस्थित थे. नितीन गडकरी ने कहा कि डिवायडर पर बैरिकैटस लगाना सराहनीय कार्य है. जिससे दुर्घटनाओं का खतरा कम हो जाता है. साथ ही जनता की जान का जोखिम भी कम रहता है. इस प्रकार सडक का सौंदर्यीकरण करने से मार्ग की सुंदरता बढती है. साथ ही जनता की सुरक्षा का ध्यान रखा जा सकता है. यह कहते हुए उन्होंने ‘रिम्स’ अस्पताल के विविध कक्ष का मुआयना कर इस अस्पताल के निर्माण की तारीफ की. साथ ही आनेवाले समय में अवयव दान की संकल्पना वृध्दिगत हो रही है.
इस अवसर पर डॉ. श्याम राठी व डॉ. कल्पना राठी के हाथों मंत्री नितिन गडकरी का स्मृतिचिन्ह देकर सत्कार किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हाथों सुशोभित सडक दुभाजक सौंदर्यीकरण के नाम फलक का लोकार्पण किया गया. साथ ही यहां लगे पेड पौधे का रोपण कर पर्यावरण संवर्धन का संदेश दिया गया. डॉॅ. कल्पना राठी ने प्रवेश द्बार पर आते ही उनका कुमकुम तिलक लगाकर स्वागत किया. डॉ. श्याम राठी ने अस्पताल की उपलब्धियों के साथ निर्माण की अपनी प्रस्तावना के माध्यम से संक्षिप्त जानकारी दी.
उल्लेखनीय है कि ‘रिम्स’ अस्पताल में सामाजिक दायित्व निभाते हुए हर प्रकार की सुविधा प्रदान की जा रही है. ऐसे में अब शासन द्बारा सभी प्रकार की जांच पडताल कर किडनी ट्रान्सप्लांट व अवयवदान की एक निजी अस्पताल को सुविधा उपलब्ध करवाने का मौका मिलने से सर्वत्र खुशी का माहौल है. पश्चिम विदर्भ का 140 मरीजों की वैद्यकीय व्यवस्था वाला ‘रिम्स’ अस्पताल अब तक का सबसे बडा अस्पताल साबित हुआ है. कार्यक्रम में पूर्व विधायक भाजपा शहराध्यक्ष प्रवीण पोेटे पाटिल, पूर्व अध्यक्ष किरणा पातुरकर, सुनील काले, चेतन पवार, रोटरी मिडटाउन के राजू मुुंधडा, जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसो. के अध्यक्ष सौरभ मालानी, प्रशांत मुंधडा, देवदत्त शर्मा, सुरेश चांडक, प्रदीप गांधी, प्रणित सोनी, डॉ. पुरूषोत्तम झंवर, अनिल वर्मा, वर्मा, हरिा नेत्रदान, समिति के चंद्रकांत पोपट, राजेंद्र वर्मा, रामप्रकाश गिल्डा, शरद कासट, मुकेश लोहिया, डॉ. नंदकिशोर लोहाणा, शरणपाल सिंह अरोरा, सुरेश वसाणी, पप्पू गगलानी, यूरो सर्जन, डॉ. विशाल बाहेकर, नेफरोलॉजिस्ट डॉ. हितेश गुल्हाने, डॉ. दिनेश पहलाजानी, आईसीयु डॉ. सोहम घोरमाडे, डॉ. सोमवंशी, डॉ. श्यामसुंदर निकम, डॉ. अजय फाले, डॉ. हितेश गुल्हाने, डॉ. राजेश शर्मा, डॉ. करूणा मुरके, डॉ. आशा ठाकरे, डॉ. कीर्ति सोनी, डॉ. विभूति बूब, डॉ. जागृति शाह, डॉ. प्रांजल शर्मा, डॉ. स्वप्निल शर्मा, डॉ. लतिका मुलमुले, डॉ. सांचल रोमी, डॉ. पूनम रोमी, डॉ. विशाल भंसाली, डॉ. प्रसन्ना रोमी, डॉ. श्याम रोमी, डॉ. कल्पना रोमी, डॉ. सोनी, डॉ. विशाल बाहेकर, डॉ. नितिन गावंडे, डॉ अश्विन देशमुख, डॉ मनीष राठी, डॉ. अमित भस्मे, डॉ. मिलिंद मोडसे, डॉ. शैलेश जयस्वाल, डॉ. स्वप्निल गांधी, डॉ. दिनेश पहलाजानी, डॉ. तुषार देशमुख, डॉ. सोनल घोरमाडे, डॉ. शर्मिष्ठा भेले, डॉ. दिनेश , डॉ. खडसे, डॉ. राजेश बूब, डॉ. रविन्द्र चोरडिया, डॉ. मिनल देशमुख, डॉ. पुष्पा जुनघरे, रवि इंगले, के साथ अन्य सदस्य उपस्थित थे.
* होगा ट्रांन्सप्लांट, अवयव दान
रिम्स के संचालक डॉ. श्याम राठी ने अमरावती मंडल को बताया कि गुर्दा प्रत्यारोपण की सुविधा अस्पताल में उपलब्ध हो गई है. नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. हितेश गुल्हाने, डॉ. विशाल बाहेकर यह विशेषज्ञ चिकित्सक है. प्रत्यारोपण के लिए दो ओटी की आवश्यकता होती है. रिम्स में सभी मॉडर्न सुविधायुक्त 6 ऑपरेशन थियेटर उपलब्ध हैं. ऐसे ही ब्रेनडेड अर्थात मृत्यु अटल वाले मरीज के अवयव दान की सुविधा यहां उपलब्ध हैं. जेड टी सीसी से मान्यता मिल गई है. अवयव दान से कई लोगों को नया जीवन मिल सकता है.