अमरावतीमहाराष्ट्र

डॉ. पंजाबराव देशमुख वैद्यकीय महाविद्यालय में किडनी प्रत्यारोपण सफल

मरीज के परिवार ने अस्पताल का माना आभार

अमरावती/दि. 3– श्री शिवाजी शिक्षण संस्था द्वारा संचालित डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति वैद्यकीय महाविद्यालय में किडनी प्रत्यारोपण सफल हुआ. भुसावल के मनीष कुंदन कश्यप को उसकी बहन चंचल सचिन सिकरवार ने अपनी एक किडनी देकर उसे जीवनदान दिया. किडनी प्रत्यारोपण के पश्चात उसे आईसीयू में रखकर 10 दिनों के बाद छुट्टी दे दी गई. यह संपूर्ण चिकित्सा राज्य सरकार के महात्मा फुले जनआरोग्य योजना अंतर्गत निशुल्क की गई. मरीज की चिकित्सा पूर्व सभी जांच अस्पताल में निशुल्क किए जाने पर मरीज को बडी राहत मिली.
अस्पताल के अधिष्ठाता डॉ. अनिल देशमुख ने मरीज मनीष कश्यप को पुष्पगुच्छ प्रदान कर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और किडनी प्रत्यारोपण के पश्चात स्वास्थ को लेकर ध्यान रखने के संदर्भ में मार्गदर्शन किया. वहीं मनीष के रिश्तेदारों ने अस्पताल के सभी संबंधित कर्मचारियों का शाल व श्रीफल प्रदान कर आभार व्यक्त करते हुए अस्पताल द्वारा दी गई सेवाओं को लेकर समाधान व्यक्त किया. इस समय वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. पवन टेकाडे, नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. निखिल बडनेरकर, अस्पताल व्यवस्थापक डॉ. श्रीकांत फुटाणे, ऋग्वेद देशमुख, ट्रान्सप्लांट कोर्डिनेटर सतीश वडनेरकर, डॉ. सतवीर कौर, केटी आईसीयू स्टॉफ की लिना ठाकुर, पल्लवी निस्वादे, डेलिया मेघवा, महात्मा फुले जनआरोग्य केंद्र के धनराज चव्हाण, पद्मा साखरे, वैष्णवी धर्माले तथा मरीज के रिश्तेदार सचिव सिकरवार, पूजा कश्यप, विनोद चव्हाण, मनीष चव्हाण, सर्वेश सिकरवार उपस्थित थे.

Back to top button