
* इस साल भी प्रवेशोत्सव का आयोजन
अमरावती / दि. 29- दो महीने के अवकाश के बाद विदर्भ में कल से यानि शुक्रवार 30 जून से शैक्षणिक सत्र आरंभ हो रहा है. विदर्भ की सभी स्कूलोें में किलकारियां गूंजेंगी. छात्रों के स्वागत की जोरदार तैयारी स्कूल प्रशासन ने की है. नई किताबें, नया बस्ता लेकर छात्र स्कूल के पहले दिन के लिए तैयार हो गए है. छात्रों को उत्साह बढाने के लिए स्कूल प्रशासन की ओर से भी आवश्यक तैयारियां की गई है. पिछले साल की तरह इस साल भी प्रवेशोत्सव का आयोजन किया है. छात्रों को पाठ्यपुस्ते और फूल देकर स्वागत और कक्षा पहली से आठवी के छात्रों को मुफ्त पाठयपुस्तकें दी जाएगी. ग्रीष्म अवकाश के बाद 2023-24 शैक्षणिक सत्र शुरु होने से पूर्व शालाओं को शिक्षा विभाग की ओर से विभिन्न सूचनाएं दी गई. सभी स्कूलें 30 जून से शुरु होगी, ऐसा पहले ही कहा गया था. इसके अनुसार शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर स्कूल परिसर की सफाई, सौंदर्यीकरण करना होगा. शिक्षा विभाग ने शाला शुरु होने से पूर्व ही पाठयपुस्तक, गणवेश का नियोजन किया है.
मुख्य बाजार में चहल-पहल
कल से नया शैक्षणिक वर्ष शुरु होने से अभिभावक व बच्चे तैयारियों में जुटे है. शैक्षणिक सामग्री खरीदने शहर के मुख्य बाजार में चहल-पहल बढ गई है. शहर के स्टेशनरी दुकानों सहित स्कूल बैग, वॉटर बॉटल, शूज खरीदते हुए अभिभावक व बच्चे दिखाई दिए.