अमरावतीमहाराष्ट्र

10 रुपए के लिए मार दिया ब्लेड

फ्रेजरपुरा की घटना

अमरावती /दि. 1– फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के आंबेडकर हाईस्कूल के बाजू में राजू रमेश तिडके को सचिन वानखडे ने कलाई और पंजे पर महज इसके लिए चाकू मार दिया कि, रमेश ने शराब के लिए 10 रुपए देने से मना कर दिया था. रविवार को हुई घटना की शिकायत पुलिस ने दफा 324, 504 के तहत दर्ज की है. शिकायत में बताया गया कि, रमेश तिडके घर के पास खडे थे. उस समय आरोपी सचिन आया. उसने शराब के लिए 10 रुपए मांगे. मना करने पर सचिन ने रमेश के सीधे हाथ की कलाई और पंजे पर ब्लेड चला दिया. जख्मी करने के साथ आरोपी ने रमेश से गालीगलौच भी की.

Back to top button