-
पथ्रोट के वडनेरभुजंग की घटना
अमरावती प्रतिनिधि/दि. १४ – प्लॉट पर निर्माण कार्य शुरु रहने के कारण रेती, गिट्टी का मलबा सडक पर क्यों डाला, इस मामुली बात को लेकर हुए विवाद में मानेकर परिवार पर लोहे की रॉड से कातिलाना हमला यिका गया. इस हमले में पिता, पुत्र गंभीर रुप से घायल हो जाने के कारण दोनों को देर रात के वक्त अमरावती जिला अस्पताल में रेफर किया गया. यह घटना पथ्रोट पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम वडनेरभुजंग में घटी. राजु पहाटे, वैभव पहाटे व एक महिला यह आरोपियों के नाम बताये गए है. रमेश दिगांबर मानेकर (६५) व मोहन रमेश मानेकर (३०) यह दोनों घायल पिता पुत्र का नाम है. मिली जानकारी के अनुसार पथ्रोट पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम वडनेरभुजंग निवासी रमेश मानेकर ने खरीदे प्लॉट पर निर्माण कार्य शुुरु किया था. जिसके लिए लगने वाली रेती, गिट्टी का मलबा घर के पास रखा था. इस बीच पहाटे परिवार ने मलबा हटाने को लेकर रमेश मानेकर से विवाद किया. मंगलवार की देर रात ९ बजे राजू व वैभव ने मानेकर के घर में घुसकर मानेकर के सिर पर लोहे की रॉड से हमला बोल दिया. इस समय बीच बचाव करने पहुंचे मोहन के सिर पर भी वार किया. जिससे दोनों पिता, पुत्र घायल होकर जमीन पर गिर पडे, उसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. आसपास के लोगों ने दोनों पिता, पुत्र को वहां के अस्पताल पहुंचाया. मगर हालत नाजूक रहने के कारण दोनों को जिला अस्पताल में रेफर किया गया. उसके बाद दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु की हैं.