अमरावती

देर रात को शराब नहीं दी तो कातिलाना हमला

बार मालिक व मेैनेजर गंभीर घायल

तीन आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज
गाडगे नगर के यश बार की घटना
अमरावती/ दि.31- देर रात के समय यश बार बंद कर दिया गया. इस बीच मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार होकर यश बार पहुंचे और शराब की मांग करने लगे. बार मालिक सन्नी शेट्टी ने कहा कि, रात हो चुकी है, बार बंद हो गई, अब शराब नहीं देंगे. इस बात पर गुस्से में आये तीनों आरोपियों ने उन्हें बेदम पीटना शुरु किया. यह देखकर मैनेजर मुकेश वंजारी बीचबचाव करने पहुंचे. तब आरोपियों ने उसकी भी पीटाई करते हुए वहां पडी ईट उठाकर सिर पर दे मारा. हत्या के इरादे से बार मालिक और मैनेजर पर हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया. मैनेजर की शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने हत्या के प्रयास की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु की है.
बार मालिक सन्नी शेट्टी और व्यवस्थापक मुकेश मधुकर वंजारी (सावनेर, जि. नागपुर) हमले में गंभीर रुप से घायल हो गए. दोनों घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. देर रात 12.30 बजे बार मैनेजर मुकेश वंजारी ने हिसाब कर दिनभर के व्यवसाय की रकम बार मालिक सन्नी शेट्टी को सौंपी. उसके बाद आधा घंटे पश्चात रात 1 बजे कार क्रमांक एमएच 27/डीएफ- 7171 में तीन युवक बार पहुंचे और उन्होंने शराब की मांग की. बार मालिक ने उन्हें कहा कि, रात ज्यादा होने के कारण बार बंद कर दिया है, अब शराब नहीं दे सकते, तब तीनों आरोपियों ने बार मालिक व मैनेजर के साथ हुज्जतबाजी शुरु कर दी. आरोपी ने वहां पडी एक ईट उठाकर बार मालिक शेट्टी को दे मारी. जिसके कारण सिर में गहरी चोट लगी. बीच बचाव करने आये मैनेजर को भी बेदम पीटा. दोनों को गंभीर रुप से घायल करने के बाद आरोपी मौेके से फरार हो गए. गाडगे नगर पुलिस ने मुकेश वंजारी की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ दफा 307, 325, 34 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु की है.

Related Articles

Back to top button