अमरावती

अमरावती के राजा का कल भूमि पूजन

हरिओम गणेशोत्सव मंडल का धार्मिक उपक्रम

अमरावती/ दि.13 – स्थानीय न्यू कॉटन मार्केट के सामने सहकार नगर मैदान में इस वर्ष भी हरिओम गणेश उत्सव मंडल व्दारा अमरावती का राजा की स्थापना की जा रही है. इसके लिए कल रविवार 14 अगस्त की दोपहर 12 बजे सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा की उपस्थित में भूमि पूजन का कार्यक्रम लिया जाएगा.
इस अवसर पर हरिओम गणेश उत्सव मंडल के वैभव बजाज, मयूर मोटवानी, विजय जामनानी, रवि नागदेव, पंकज शर्मा, अमित मंधानी, मयूर बजाज, हर्षद बजाज, सोहित आहूजा, तरुण बजाज, शुभम बजाज, पृथ्वी पिंजानी, आशिष बजाज, सुमित चेनानी, सागर मत्तानी, परेश जयसिंघनी, मनीष जेठानी, आकाश बजाज, विशाल बजाज, हितेश जयसिंघानी, गौतम आहूजा, अमित चेनानी, सागर धनकानी, अश्विन जेठानी, अभिषेक पंजाबी, महेश मुलचंदानी, धीरज भीयनी, गौरव जयसिंघनी, प्रथम जयसिंघानी, चंदवानी, मोहित बजाज आदि उपस्थित रहेंगे. नागरिकों ने भूमिपूजन समारोह में उपस्थित रहने का अनुरोध आयोजकों ने किया है.

Back to top button