अमरावतीमहाराष्ट्र

फलों का राजा अंबानगरी के बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध

आवक कम होने से दर बढे

* खरीदी जोरों पर
अमरावती/दि.26-सभी को पसंद रहने वाला फलों का राजा अमरावती के बाजार में उपलब्ध हुआ है. इसके साथ ही रत्नागिरी का हापूस भी बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है. कोंकण के आम को देश-विदेश से भारी डिमांड है. हापूस, देवगड हापूस और केसर आम के स्वाद के सभी दिवाने है. इसलिए इस प्रजाति के आम को सीजन में काफी डिमांड होती है. इसलिए उनकी किमत भी हजारों के उपर है. हाल ही में अमरावती के बाजार में हापूस आम पहुंचा है. इस आम की कीमत लगभग 800 से 900 रुपए डझन है. फिलहाल हापूस आम लोगों को खरीदना संभव नहीं रहने पर आगामी समय में इसकी दरों में गिरावट आने की संभावना है. दाम बढने पर भी नागरिक हापूस आम की खरीदी करते दिखाई देते है. इसके अलावा बाजार में कच्चे आम भी खरीदी हो रही है.
इस बार आम का उत्पादन अच्छा है. बाजार में गावरानी आम आने अभी समय है. तब तक कोंकण, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से अलग-अलग प्रजाति के आम अमरावती के बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है. ग्रीष्मकाल के लगते ही आम बाजार में उपलब्ध होते है.
* रत्नागिरी के हापूस को डिमांड
5-6 प्रकार की प्रजाति के आम फिलहाल बाजार में उपलब्ध है. लेकिन इनमें रत्नागिरी का हापूस आम ग्राहकों की पसंद बना है. फिलहाल हापूस आम की 800 से 900 रुपए डझन से बिक्री हो रही है. ग्राहक हापूस आम की पेटी खरीदते दिख रहे है. आम तौर में 4 से 5 डझन आम होते है. एक पेटी पर 4 से 5 हजार रुपए दाम मिलते है.

Related Articles

Back to top button