* 200 रुपए किलो विक्री
* तरबूज, खरबूज और कैरी भी आ रही
अमरावती/ दि.6 – ग्रीष्मकाल के आरंभ में मिलने वाले फलों के राजा आम की अमरावती बाजार में इस बार शीतऋतु में ही आवक आरंभ हो गई है. हालांकि आवक की मात्रा कम है, किंतु शौकीनों के लिए यह मायने नहीं रखता. बाजार सूत्रों ने बताया कि, 150-200 रुपए प्रति किलो की दर से बदाम अर्थात बैंगन फली आम बाजार में बेचा जा रहा है. अभी शहर के फुटकर विक्रेताओं के पास आम नहीं है, केवल थोक मार्केट में ही सीमित मात्रा में आम होने की जानकारी फल विक्रेता सुभाष तायडे ने दी.
अमरावती में कोंकण के अलावा आंध्र, तेलंगना, गुजरात और यूपी से विविध किस्म के आम ग्रीष्मकाल में आते है. जिसमें देवगड हापूस, पायरी, केशर, लंगडा, दशहरी, तोतापुरी, लालबाग, नीलम, आम्रपाली आदि प्रकार शामिल है. यहां आम के चाहने वाले भी बहुत है. मिठे और रसभरे आम के लिए लोग इंतजार करते है. बाजार में जनवरी के आरंभ में भी आम आने से उनका इंतजार इस बार जल्द पूरा हो गया है. आम में अ, क जीवनसत्व के साथ रक्तवर्धक तत्व भी होते है. जिससे वह बच्चें बूढे सभी की पसंद हैं.
* कैरिया भी बाजार में
करीब डेढ माह बाद गर्मियों का सीजन आरंभ होगा. उस सीजन में बहुत डिमांड में रहने वाले तरबूज और खरबूज भी बाजार में उपलब्ध है. कैरियां भी आ गई है. हालांकि अभी उन सबके दाम उंचे है. किंतु विविध फलों की आमद से फल मार्केट में लोगों की आवाजाही बढ गई है.
* क्या कहते हैं विक्रेता
फल विक्रेता सुभाष तायडे के मुताबिक ग्राहकों को अच्छी क्वालिटी के फल उपलब्ध किये जाते है. अभी मार्केट में खरबूजें भी बडी मात्रा में है. बदाम आम भी आ गया है. आवक सीमित होने से रेट 200 रुपए किलो है.