‘विदर्भ के राजा’ का धूमधाम के साथ स्वागत
विधायक बलवंत वानखडे की मौजूदगी में हुई विघ्नहर्ता की स्थापना
* खापर्डे बगीचा के न्यू आजाद गणेशोत्सव मंडल की 40 वर्षो की परंपरा
अमरावती/दि.20– शहर के इर्विन चौराहे के पास खापर्डे बगीचा स्थित न्यू आजाद गणेशोत्सव मंडल ने 40 वर्षो की अपनी परंपरा कायम रखते हुए ‘विदर्भ के राजा’ मंगलवार को बडी आस्था व धूमधाम के साथ स्वागत कर स्थापना की. इस अवसर पर विधायक बलवंत वानखडे प्रमुख रुप से उपस्थित रहे और उनके हाथों पूजन किया गया. इस अवसर पर हजारों गणेश भक्त उपस्थित थे.
वर्ष 1983 में इर्विन चौक पर सार्वजनिक रुप से विराजमान होने वाले बाप्पा को गत 16 वर्षो से विदर्भ के राजा के उपाधि से नवाजा गया है. न्यू आजाद गणेशोत्सव मंडल के सर्वेसर्वा पूर्व पार्षद दिनेश बूब ने इस परंपरा को कायम रखा है. मंगलवार को अपरान्ह मंडल के पदाधिकारी राजेश शर्मा और उनकी पत्नी मधुबाला शर्मा के हाथों विदर्भ के राजा की विधिवत प्राणप्रतिष्ठा मंत्रोच्चार के साथ की गई. इस अवसर पर विधायक बलवंत वानखडे प्रमुख रुप से उपस्थित रहे. उनके हाथों पूजन किया गया. इस अवसर पर दिनेश बूब के अलावा मंडल के सभी पदाधिकारी व सदस्य, गुणवंत शेलके, ओमप्रकाश बनसोड, वासुदेव वानखडे, सुनील रामटेके, रमेश आठवले उपस्थित थे. दिनेश बूब, शीतल बूब, अमित मोतीवाला, गोपाल धूत, विनोद डागा, गणेश जूनघरे, सुनील गजभिये, प्रशांत पचोरी, संतोष साहू, जया डवरे, शीतल धूत, राधेश्याम बूब, मनोज मकराम, भूषण भामकर, नीलेश चांडक, पवन झंवर, संतोष चाघोट, पप्पू मसराम, विकास चाघोट, अजल मोकलकर, कुणाल शर्मा, कुश मोतीवाला, अखिलेश शर्मा, रवि कडाव, अशोक भूते, कमल वानखडे, येवतीकर, समेत अनेक लोग उपस्थित थे.