प्रभाग क्रमांक 1 नवनाथ मंदिर परिसर में गंदगी का साम्राज्य
परिसरवासियों ने की साफ सफाई की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.७ – प्रभाग क्रमांक 1 नवनाथ मंदिर परिसर व कोर्णाक कॉलोनी में जगह-जगह गंदगी का साम्राज्य है. साथ ही पिछले 15 वर्षो यहां नालियों का बांधकाम भी नहीं किया गया है. परिसरवासियों ने अनेको बार प्रभाग के पार्षद, विधायक तथा मनपा प्रशासन को निवेदन दिए जाने के पश्चात भी किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई और ना ही पार्षद, विधायक द्बारा दखल ली गई.
पिछले साल 18 अगस्त 2020 को कोर्णाक कॉलोनी नवनाथ मंदिर परिसर के नागरिकों ने मनपा कार्यालय पहुंचकर मनपा उपायुक्त व अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाया गया था और समस्याओं का निराकरण करने हेतु निवेदन भी दिया गया था. किंतु दस महीने बितने के पश्चात भी परिसर की ओर दुर्लक्ष किया गया. यहां नालियां गंदे पानी से भरी पडी हुई है. गंदे पानी की वजह से बीमारियां फैल सकती है. बीमारियों को लेकर परिसर के नागरिकों में भय व्याप्त है. जिसमें तत्काल परिसर की साफ सफाई की जाए और नालियों का निर्माण किया जाए ऐसी मांग स्थानीय नागरिकों द्बारा मनपा प्रशासन से की गई.