* इर्विन अस्पताल में कराया गया भरती
अमरावती/दि.24- विगत कुछ दिनों से राजापेठ परिसर में रहनेवाले किन्नर समुदाय का साबनपुरा व निंभोरा परिसर के किन्नर डेरे के साथ ‘मांगने-खाने’ को लेकर विवाद चल रहा है. इसी के तहत आज राजापेठ परिसर में रहनेवाले छोटी खान नामक 35 वर्षीय किन्नर ने फिनाईल पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. हालांकि इस किन्नर को समय रहते जिला सामान्य अस्पताल में भरती कराया गया है. जहां पर उसका इलाज जारी है.
बता दें कि, बीते दिनों ही छोटी खान ओर प्रिया श्रीवास नामक दो किन्नरों ने शहर के साबनपुरा व निंभोरा परिसर में रहनेवाले किन्नरों पर आरोप लगाते हुए शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह को निवेदन सौंपा था तथा एक पत्रकार परिषद बुलाते हुए चेतावनी दी थी कि, यदि उन्हें आठ दिनों के भीतर इन्साफ नहीं मिलताहै, तो वे कोई आत्मघाती कदम भी उठा सकते है. वहीं आज छोटी खान व प्रिया श्रीवास सहित धनश्री गुरूप्रिया तथा निक्कू गुरूप्रिया ने एक बार फिर शहर पुलिस आयुक्त से मुलाकात करने का प्रयास किया. किंतु उनकी सीपी डॉ. आरती सिंह से भेंट नहीं हो पायी तथा उन्हेें पुलिस उपायुक्त कार्यालय द्वारा राजापेठ पुलिस थाने भेजा गया. परंतू वहां पर भी कोई खास बात नहीं बनी. ऐसे में राजापेठ थाने से वापस अपने घर लौटने के बाद छोटी खान ने घर में रखा फिनाईल गटक कर जान देने की कोशिश की. किंतु साथी किन्नरों के ध्यान में यह बात आते ही उन्होंने तुरंत ही छोटी खान को अस्पताल में भरती करवाया. जहां पर उसका इलात जारी है.