किन्नरों का विवाद फिर पहुंचा सीपी रेड्डी के पास
इंद्रभुवन थिएटर वाले गुट ने दूसरे गुट पर लगाया मारपीट का आरोप

अमरावती/दि.9 – विगत कई दिनों से अमरावती शहर में किन्नरों के दो अलग-अलग गुटों के बीच विवाद चल रहा है तथा आये दिन दोनों गुट के किन्नर दूसरे गुट के किन्नारों पर अपने साथ मारपीट करने व डराने-धमकाने का आरोप लगाते हुए. सी के तहत आज साबनपुरा परिसर में इंद्रभुवन थिएटर के पास रहने वाले किन्नरों का गुट शहर पुलिस आयुक्तालय पहुंचा तथा आम्रपाली चौधरी के गुट वाले किन्नरों को लेकर गालीगलौज व मारपीट करने का आरोप लगाया.
इस समय पुलिस आयुक्त के नाम विदर्भ बहुउद्देशीय किन्नर संस्था की ओर से सौंपे गये निवेदन में कहा गया कि, इंद्रभुवन थिएटर के पास रहने वाले किन्नरों की टोली विगत 28 फरवरी को शहर में नेग मांगने निकली, तो आम्रपाली चौधरी व प्रिया श्रीवास नामक किन्नर ने अपने गुट के किन्नरों के साथ मिलकर उनसे मारपीट की. पश्चात वे जब राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत देने पहुंचे, तो पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज करने की बजाय आम्रपाली चौधरी व प्रिया श्रीवास को आपसी समझौता करने के लिए बुलाया. लेकिन उन दोनों ने पुलिस थाने में आने से भी इंकार कर दिया. इसके बाद भी आम्रपाली चौधरी गुट के किन्नरों द्वारा उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है. साथ ही आम्रपाली चौधरी ने अपने लोगों के साथ निंभोरा परिसर में रहने वाले किन्नरों के घर में घुसकर भी मारपीट की. साथ ही बाहरगांव रहने के बावजूद भी किन्नर गुरु रेखा उर्फ गुड्डी पाटिल व सोनाबाई का नाम इस विवाद में में डाला गया. इसके अलावा घर के सामने खडे दुपहिया वाहनों के साथ तोडफोड करने की धमकी दी गई.
इस निवेदन के जरिए विदर्भ बहुउद्देशीय किन्नर संस्था ने आम्रपाली चौधरी व प्रिया श्रीवास के गुट की जांच करते हुए कडी कार्रवाई करने की मांग उठाई. ज्ञापन सौंपते समय किन्नर गुरु सोनाबाई तथा मोगली उंठवाल, खुशी युसूफ शाह, किंजल पाटिल, मालिया जान, गौरी पवार व टीना चिंचखेडे आदि किन्नर उपस्थित थे.