अमरावती

किरण बरेठिया बनी तहसील की पहली महिला एमडीआरटी

कोरोना काल में 551 परिवारों का करवाया बीमा

धामणगांव रेल्वे/ दि.11- एलआईसी एजेंट किरण बरेठिया में कोरोना काल के दो सालों में 551 परिवारों का बीमा करवाकर अंतर्राष्ट्रीय एमडीआरटी सम्मान प्राप्त किया. यह सम्मान प्राप्त करने वाले किरण बरेठिया पहली महिला एलआयसी एजेंट है. एलआईसी किरण बरेठिया ने पहले साल 176 पॉलिसी व दूसरे साल 205 पॉलिसी बनवायी और तीसरे वर्ष के आरंभ से अब तक 210 बीमा पॉलिसी पूर्ण कर शाखा में प्रथम स्थान प्राप्त किया.
20 सितंबर को अहमदाबाद में हुए ‘मिट एमडी’ अभियान के विजेताओं के सम्मान समारोह में किरण बरेठिया ने अमरावती डिविजन का प्रतिनिधित्व किया. हाल ही में 8 दिसंबर को अमरावती में हुए वेलकम आर.एम. कैम्पन में धामणगांव रेल्वे का प्रतिनिधित्व किया. नवंबर माह में 57 पॉलिसी बनाकर अपना मिलियन डॉलर राउंड टेबल कॉलिफाई किया. जिसमें आर.एम. बीजीकेनन्द्र आचार्य के हाथों किरण बरेठिया का सत्कार किया गया. किरण ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं बेटी आराध्या तथा परिवार के सभी सदस्यों को दिया.

Related Articles

Back to top button