अमरावती

किरण भेले क्विन ऑफ महाराष्ट्र से सम्मानित

अमरावती/दि.17– कला की नगरी अमरावती निवासी सुप्रसिद्ध नृत्य दिग्दर्शिका मयूर डांस एकेडमी की संचालिका किरणताई भेले को हाल ही में नृत्य की फैशन के क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए साणिका क्रिएशन द्वारा नागपुर के होटल सेंट्रल पॉइंट में भव्य दिव्य अवॉर्ड फंक्शन शो मे क्विन ऑफ महाराष्ट्र अवॉर्ड अभिनेत्री शिशीकासिंग चंदेल के हाथों प्रदान कर सम्मानित किया गया. 33 वर्षों से किरण भेले ने हजारों कलाकारों को नृत्य व फैशन के गुण सिखाए है. अनेक कलाकार तैयार करके उन्हें मि. महाराष्ट्र, हेरिटेज इंडिया, फैशन आईकॉन, मि.महाराष्ट्र, मि. विदर्भ जैसे अनेक किताब जीते के अमरावती का नाम रोशन किया, किरण भेले इन्होंने नृत्य के साथ-साथ अनेक फैशन शो का आयोजन किया. वह सोनी टीवी, स्टार प्लस, कलर्स, जैसे अनेक चैनल पर अपनी कला व अभिनय किया. आज अमरावती सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं अनेक नेशनल, इंटरनेशनल जगह जाकर अमरावती के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन दिखा रहे हैं.मयूर डांस की अकैडमी की संचालिका किरण भेले की सर्वत्र सरहना की जा रही हैं.

Back to top button