अमरावती

किरण भेले नृत्य दर्पण नृत्य भूषण अवार्ड से सम्मानित

जयपुर में आयोजित समारोह में हुआ सम्मान

अमरावती/दि. १०- अमरावती में नृत्य क्षेत्र में अग्रणी मयूर डांस एकेडमी की संचालिका किरण भेले को नृत्य दर्पण नृत्य भूषण अवार्ड प्राप्त हुआ है. हाल ही में जयपुर राजस्थान में अखिल भारतीय नटराजन अंतर सांस्कृतिक संघ द्वारा आयोजित ऑल इंडिया 7 वीं कल्चरल नैशनल डांस कांटेस्ट एंड डांस फेस्टिवल नृत्य दर्पण कार्यक्रम का भव्य दिव्य आयोजन हुआ. भारत के कोने कोने से कलाकारों ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्शाई। किरण भेले द्वारा विगत ३३ वर्षों से नृत्य क्षेत्र में किए हुए उत्कृष्ट कार्य के लिए नृत्य गौरव अवार्ड, नृत्य दर्पण नृत्य भूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया. किरण भेले ने कठिन परिश्रम करके अनेक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर अपने शहर अमरावती का नाम ऊंचाईयों पर पहुंचाया.अनेक टीवी चैनल पर किरण भेले ने अपनी छवि छोड़ी. नृत्य का प्रदर्शन कर अनेक अपनी विद्यार्थियों को अपने नृत्य शैली झलक दिखाने का अवसर दिया. हाल ही में दिल्ली में आयोजित देश के हुनर बाज शो में भेले इनको विद्यार्थियों का चयन हुआ. वर्ल्ड डान्स कॉम्पिटिशन में भी किरण भेले ने तीन प्रथम पुरस्कार और २ द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किए. हाल ही नागपुर में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें महाराष्ट्र रत्न पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. किरण भेले ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पति राजीव भेले, विद्यार्थी व उनके पालकों को दिया है.

Related Articles

Back to top button