अमरावतीमहाराष्ट्र

सिने अभिनेत्री सुधा चंद्रन के हाथों किरण भेले सम्मानित

अमरावती/दि.31-नागपुर महाराष्ट्र में होटल कोणार्क आर्क में अभिमान प्रेस्टीज अवार्ड शो अविनाश बागडे द्वारा आयोजित किया गया. इस अवॉर्ड शो में सुप्रसिद्ध अभिनेत्री सुधा चंद्रन के हाथों पुरस्कार वितरित किए गए. अपने-अपने क्षेत्र में महारत हासिल करने वाले कलाकारों को सुधा चंद्रन के हाथों सम्मानित किया गया. अमरावती से 35 वर्षों से नृत्य क्षेत्र में कार्यरत किरण भेले को भी सुधा चंद्रन के हाथों सम्मानित किया गया. किरण भेले ने सुधा चंद्रन की सुप्रसिद्ध फिल्म नाचे मयूरी के गानों पर सुंदर नृत्य का प्रदर्शन किया. उनके नृत्य की अभिनेत्री सुधा चंद्रन ने प्रशंसा की. किरण भेले ने नृत्य क्षेत्र में अनेक स्थानों पर सहभाग दिया, तथा हजारों विद्यार्थियों को नृत्य अभ्यास करवाया. इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया. अनेक टीवी शो में अपने और अपने विद्यार्थियों को नृत्य प्रदर्शन करने के मौका उपलब्ध कराया. तथा कई नेशनल को इंटरनेशनल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया. देश भर में अपनी कला का और अपनी विद्यार्थियों का प्रदर्शन कर अमरावती का नाम रोशन कर रहे हैं.

Back to top button