अमरावती

किरण भेले महाराष्ट्र रत्न से सम्मानित

नागपुर के अमृत भवन में सिनेआर्क प्रोडक्शन ने दिया पुरस्कार

अमरावती-/ दि.10  नागपुर के अमृत भवन में रविवार की शाम 6.30 बजे सिनेआर्क प्रोडक्शन ने महाराष्ट्र रत्न पुरस्कार का आयोजन किया. जिसमें अमरावती के नृत्य क्षेत्र में अग्रनीय मयुर डान्स अकॅडमी की संचालिका किरण भेले को महाराष्ट्र रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
अमरावती मेंं 33 सालो से नृत्य क्षेत्र में अपनी छाप रखने वाली किरण भेले अमरावती में प्रथम महिला कोरिओग्राफर के रूप में 1990 मे अमरावती से अपनी पहचान बनायी, हजारों विद्यार्थियों को नृत्य प्रशिक्षण दिया और अनेक नॅशनल इंटरनॅशनल अवॉर्ड जीते. हाल ही में वर्ल्ड डान्स कॉम्पिटेशन में बेस्ट कोरिओग्राफर अवॉर्ड से सम्मानित हुई किरण भेले ने डान्स विथ रंगोली में इंडिया बुक ऑफ रेकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया. दूरदर्शन में ( दम- दमा- दम, एअरटेल क्रेझी किया रे, श्री झंकार) कई टीव्ही चैनल पर अपनी कला का प्रदर्शन किया और उनकी कई छात्र व छात्राओं को अपनी कला का प्रदर्शन दिखाने का मौका मिला. किरण भेले निःशुल्क मूकबधिर, विद्यार्थी को दूदर्शन पर दम- दमा – दम पर अपनी कला दिखाई. शारदा कन्या जैसे कई ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण देकर राष्ट्रिय स्तर पर व टीव्ही पर दिखने का मौका दिया. वे विदर्भ में प्रथम महिला कोरिओग्राफर है जिन्होंने अनेक टीव्ही चॅनल पर व अनेक राष्ट्रिय अंतरराष्टरीय कार्यक्रम में अमरावती के नृत्य कलाकारी की संधी दी है.
मयुर डान्स अकॅडमी की कई विद्यार्थी आज टीव्ही सीरिअल, डान्स शो और अन्य रियालिटी शो, स्टेज शो में अपने हूनर का प्रदर्शन कर रहे है. किरण भेले ने सिखाये हुये कोरिओग्राफी के बदौेलत उनके कई विद्यार्थी आज अनेक शहरों में डान्स अकॅडमी में ंंकोरिओग्राफी कर अनेक लोगो को रोजगार का निर्माण कर रहे है. किरण भेले के इस कार्य के लिये उन्हें सम्मानित किया गया. इस वहज से सभी ओर उनका अभिनंदन हो रहा है. किरण भेले अपनी सफलता का श्रेय अपने पति राजीव भेले व अपने पुत्र आनंद व अर्जुन को देती है. साथ ही अपने सभी विद्यार्थी व पालक जिन्होने आज तक उनका साथ दिया. आज उनके बिना ये अवॉर्ड अधुरा है. आज सभी की मेहनत से मयुर डान्स अकॅडमी विदर्भ मे उच्च शिखर पर है.

Related Articles

Back to top button