अमरावतीमहाराष्ट्र

किरण भेले बेस्ट कोरियोग्राफर अवार्ड से सम्मानित

अमरावती /दि.1– देवरनकर नगर स्थित मयूर डांस एकेडमी की संचालिका किरण भेले ने एक बार फिर नृत्य के क्षेत्र में अमरावती का नाम रोशन किया. भोपाल में आयोजित डांस रियलिटी शो इंडियाज डांस पावर सीजन 2 में फाइनल तक प्रवेश कर बेस्ट कोरियोग्राफर का अवार्ड प्राप्त किया व उनके डांस को स्टैंडिंग ओवेशन प्राप्त हुआ.
इस प्रतियोगिता को विख्यात सन कोरियोग्राफ मास्टर मर्जी, करन परिहार व मैक ने किया. हजारों कलाकारों में किरण भेले ने फाइनल में प्रवेश किया. अमरावती में 35 वर्षों से किरण भेले अनेक विद्यार्थियों को नृत्य का प्रशिक्षण दे रही हैं व उन्हें विभिन्न टीवी चैनल पर (सोनी टीवी, कलर्स टीवी, दूरदर्शन, 9 एक्स, झी टीवी, सोनी सब) जैसे अनेक चैनल पर अपनी प्रतिभा दिखाई, किरण भेले ने हाल ही में नृत्य क्षेत्र में वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया, डांस की रंगोली में भी इंडिया बुक का रिकॉर्ड दर्ज कराया है व अनेक राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पुरस्कार प्राप्त कर बेस्ट कोरियोग्राफर के अवार्ड जीते हैं. अभी हाल ही में सुप्रसिद्ध अभिनेत्री सुधा चंद्रन द्वारा किरण भेले को सम्मानित किया गया है.

Back to top button