किरण गुडधे व सुमित साबले बने आजाद समाज पार्टी के राज्य प्रवक्ता

अमरावती /दि.12– आजाद समाज पार्टी महाराष्ट्र राज्य कार्यकारिणी की हाल ही में नाशिक के सुर्या होटेल में संपन्न हुई.
बैठक की अध्यक्षता महाराष्ट्र राज्य प्रभारी अविनाश शांती ने की. बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा व मार्गदर्शन किया गया. राज्य कार्यकारिणी सदस्यों ने महाराष्ट्र राज्य में संगठन को बढाने के लिए अपने सुझाव प्रस्तुत किए. बैठक दौरान नाशिक व धुले जिले में नये कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रवेश किया. वही राज्य कमेटी व्दारा किरण गुडधे व सुमित साबले को राज्य प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया गया. इस समय राज्य मुख्य महासचिव मनिष साठे, अमरावती जिला अध्यक्ष सनी चव्हाण, जिला संगठक अनिल फुलझेले, महिला आघाडी शहर अध्यक्ष मिना नागदिवे, संजय गडलिंग, अन्सार बेग, विजय सवई, जितेंद्र रामटेके, रोहीत भटकर, वासुदेव पात्रे, अक्षय पांडे, रविंद्र फुले, ज्योती बोरकर, वंदना बोरकर, बालु ढोके, अशोक इंगोले, नंदु चोपडे, नानासाहेब धुले, मुजफ्फर खान, प्रतिक्षा वासनिक, मनोहर मेश्राम आदि अनेक ने अभिनंदन किया.