फिरौती मांगने झूठी शिकायतें कर रहे किरण गुडधे
बिल्डर राजेश तलरेजा ने मनपा आयुक्त से की शिकायत
अमरावती/दि.27 – स्थानीय अमरसुख बिल्डर के संचालक राजेश अमरलाल तलरेजा ने मनपा आयुक्त को निवेदन सौंपते हुए शिकायत दर्ज कराई है कि, अमरावती शहर में रहने वाले किरण गुडधे नामक व्यक्ति उनसे फिरौती वसूल करने हेतु उनके द्वारा 6 वर्ष पहले बनाकर तैयार की गई जानकी रेसिडेंसी नामक रिहायशी इमारत के बारे में झूठी शिकायतें दी जा रही है. जिनका हकीकत से कोई वास्ता नहीं है.
बिल्डर राजेश तलरेजा ने बताया कि, उन्होंने प्रोफेसर कालोनी मेें जानकी रेसिडेंसी नामक रिहायशी इमारत का निर्माण किया था. जो कुल 8 फ्लैट वाला अपार्टमेंट है और सभी आठों फ्लैट की 6 वर्ष पहले ही विक्री हो चुकी है. जहां रहने वाले लोगों द्वारा नियमित रुप से मनपा का कर भी अदा किया जाता है. वहीं किरण गुडधे का इस अपार्टमेंट से कोई संबंध नहीं है और किरण गुडधे उस अपार्टमेंट के आसपास वाले परिसर में भी नहीं रहते, लेकिन इसके बावजूद वे उस अपार्टमेंट से कोई लेना-देना नहीं रहने पर भी जानकी रेसिडेंसी को लेकर मनपा में झूठी शिकायतें दर्ज कराते रहते है, जबकि नियमानुसार किसी भी इमारत के बारे में किसी तृतीयपक्ष को शिकायत दर्ज कराने का कोई अधिकार नहीं है. परंतु लोगों से फिरौती वसूल करने का ही मुख्य व्यवसाय रहने वाले किरण गुडधे द्वारा अमरसुख बिल्डर्स से 5 लाख रुपए की फिरौती वसूल करने की नियत से ब्लैकमेलिंग की जा रही है. साथ ही साथ किरण गुडधे के दबाव में आकर राजेश तलरेजा ने इससे पहले उसे लाखों रुपए भी दिये है. क्योंकि किरण गुडधे ने उन्हें जान से मार देेने की धमकी दी थी.
अमरसुख बिल्डर्स के संचालक राजेश तलरेजा ने अपनी शिकायत की प्रतिलिपि शहर पुलिस आयुक्त एवं मनपा उपायुक्त को भी सौंपी है तथा किरण गुडधे के खिलाफ तुरंत कडी से कडी कार्रवाई करने की मांग उठाई है.