अमोल इंगले के जन्मदिन पर जरूरतमंदो को किराणा वितरित

सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दी शुभकामना

प्रतिनिधि/दि. २१
अमरावती– आंबेडकरी आंदोलन के युवा नेता अमोल इंगले के जन्मदिन पर जरूरतमंदों को किराणा वितरित किया गया. स्थानीय डॉ. बाबासाहब आंबेडकर चौक पर जरूरतमंद नागरिको को किराणा किट वितरित की गई. साथ ही विविध सामाजिक उपक्रम कर युवा नेता अमोल इंगले का जन्मदिन मनाया गया. इस समय सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी. जिसमें भीम आर्मी के मनीष साठे, जिलाध्यक्ष प्रवीण बनसोड, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज वानखडे, पवन शेंडे, करण डेंडवाल, मुकेश तंबोले, दिनेश जाधव, निखिल शेंडे, प्राध्यापक अमोल ढोके, चिंटू मोंढे, मिलिंद दामोदर, अनिल दामोदर, अमोल हजारे, चंद्रशेखर देशमुख, सुधाकरण कुलकर्णी, गजानन दळवी, प्रशांत वाकोडे, राहुल भालेराव, आशीष गुप्ता, वैभव देशमुख, नरेन्द्र बुधानी, सचिन भटकर, महेश खट्टर, अंकेश गुप्ता, शुभम ठाकरे, राहुल तायडस्े, अजिंक्य पाटिल, विजय साहू, करीम मामू, अब्दुल खलील, राजेश मानकर, सचिन बुब, अभिजित निकोसे, प्रमोद पखाले, दिनेश राऊत, विजय भूरखडे, अनिल साहू सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं का समावेश था.

Back to top button